MP में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंतजार, 'मामा' के घर हर दिन पहुंच रहे समर्थक
Shivraj Singh Chouhan News: शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली गए 10 से 12 दिन हो गए हैं. ऐसे में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के समर्थक अब मध्य प्रदेश में उनका इंतजार कर रहे हैं.
![MP में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंतजार, 'मामा' के घर हर दिन पहुंच रहे समर्थक Union Minister Shivraj Singh Chouhan supporters Waiting for him in Bhopal in mp ANN MP में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंतजार, 'मामा' के घर हर दिन पहुंच रहे समर्थक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/776bdb182ffc8844cfe9b43680322c1a1718268507004489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivraj Singh Chouhan Latest News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अब केन्द्र में पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री बन गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कामकाज संभाला है. शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली में 10 से 12 दिन हो गए हैं, तब से वह मध्य प्रदेश नहीं आए हैं. ऐसे में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के समर्थक मध्य प्रदेश में उनका इंतजार कर रहे हैं.
बता दें शिवराज सिंह चौहान एमपी के चार बार सीएम रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया था. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से रिकॉर्ड 8 लाख से ज्यादा मतों से जीत भी दर्ज की है. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल किया गया .
एमपी में समर्थकों को शिवराज का इंतजार
शिवराज सिंह चौहान को केन्द्र में ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री बनाया गया है. मंत्री पद संभालने के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान कामकाज संभाल रहे और समझ रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में करीब साढ़े 16 साल तक मुख्यमंत्री रहे. प्रदेश भर में शिवराज सिंह चौहान के समर्थक हैं. सीएम पद से हटने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान ने अपने भोपाल स्थित घर को मामा का घर नाम दिया है.
स्मार्ट सिटी में हर रोज करते हैं पौधरोपण
मामा के घर शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन अपने समर्थकों और प्रदेश भर से आने वाले लोगों से मुलाकात किया करते थे, लेकिन जब से वह केन्द्र में मंत्री बने हैं, तब से समर्थकों को शिवराज सिंह चौहान का इंतजार हैं. बता दें राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण किया करते रहे हैं.
पौधरोपण के दौरान शिवराज सिंह चौहान के साथ ऐसे व्यक्ति मौजूद रहते हैं, जिनका जन्मदिन हो. अब पिछले 10-12 दिनों से भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण नहीं हुआ हैं. यहां भी शिवराज सिंह चौहान के समर्थकों को इंतजार हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)