शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला, 'जब नेहरू PM थे, देश को सड़ा हुआ गेहूं खाने को...'
Parliament Session: संसद सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार जारी है. सदन में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
![शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला, 'जब नेहरू PM थे, देश को सड़ा हुआ गेहूं खाने को...' union minister shivraj singh says the approach of congress is anti farmers शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला, 'जब नेहरू PM थे, देश को सड़ा हुआ गेहूं खाने को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/c42a2bd3142cf88eafeb644f50e650051722590091483490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने किसानों के मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. संसद में शिवराज सिंह ने शुक्रवार को संसद में कहा कि कांग्रेस के DNA में किसान विरोध है. कांग्रेस की प्राथमिकताएं प्रारंभ से ही गलत रहीं. जवाहरलाल नेहरू 17 साल देश के प्रधानमंत्री रहे और तब देश को अमेरिका से आया सड़ा हुआ लाल गेहूं खाने को विवश होना पड़ता था.
शिवराज सिंह ने कांग्रेस के हमलों का जवाब देते हुए संसद में कहा, ''अनीति और अधर्म किसने किया? ठगी किसने की? कांग्रेस के डीएनए में ही किसान विरोध है. यह आज से नहीं, प्रारंभ से ही कांग्रेस की प्राथमिकताएं गलत रही हैं. हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का मैं आदर करता हूं. वह रूस गए और एक मॉडल देखकर आए और कहा कि यह भारत में लागू करो. चौधरी चरण सिंह ने कहा कि यह भारत में लागू नहीं हो सकता क्योंकि यहां कि कृषि की परिस्थितियां अलग हैं. 17 वर्ष तक उन्होंने पीएम पद को सुशोभित किया, तब क्या होता था, अमेरिका से पीएल480 सड़ा हुआ लाल गेहूं भारत को खाने के लिए विवश होना पड़ा.''
कांग्रेस के DNA में किसान विरोध है। कांग्रेस की प्राथमिकताएं प्रारंभ से ही गलत रहीं। स्व. जवाहरलाल नेहरू जी 17 साल देश के प्रधानमंत्री रहे और तब देश को अमेरिका से आया सड़ा हुआ लाल गेहूं खाने को विवश होना पड़ता था। pic.twitter.com/sAX9Jz58nz
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2024
इंदिरा गांधी के कार्यकाल को भी किया शिवराज ने किया जिक्र
कृषि मंत्री ने आगे कहा, ''इंदिरा जी के समय मुझे अच्छी तरह याद है. हम छोटे थे, उस समय किसानों से जबरर्दस्ती लेवी वसूली का काम होता था. अगर दो क्विंटल भी है तो एक क्विंटल देकर जाओ. बिंडे खोड दिए जाते थे रखा हुआ अनाज उठा लिया जाता था, भारत आत्मनिर्भर नहीं हुआ था.''
किसानों के साथ ठगी करती है कांग्रेस - शिवराज
कर्ज के मुद्दे पर भी शिवराज ने जवाब दिया. उन्होंने कहा,''कर्ज की बात हो रही थी. अपने घोषणापत्रों में कांग्रेस ने केंद्र और राज्य में अनेकों बार कहा जैसे ही हम सरकार में आएंगे. सारे कर्जे माफ कर दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, राजस्थान सभाओं में इनके नेता गिनती गिनते थे. दो लाख के कर्ज 10 दिन के अंदर माफ हो जाएंगे. 10 दिन में कर्जा माफ नहीं हुआ तो 11वें दिन सीएम हटा दिया जाएगा. लोगों ने एक बार जिता दिया. 10 दिन हो गए, एक महीने हो गया एक साल हो गया, कर्जा माफ नहीं हुआ तो कांग्रेस की सरकार ही चली गई. दोबारा सरकारें लौट कर नहीं आईं क्योंकि ठगी और छल किसानों के साथ कांग्रेस करती है.''
ये भी पढ़ें- MP: शिवराज सिंह चौहान के गढ़ को भेंदने के लिए जीतू पटवारी की तैयारी तेज, एक हफ्ते में दूसरी बार पहुंचे बुदनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)