MP News: केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक ने छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में तैनात सांसद प्रतिनिधियों को हटा दिया है. सोमवार को टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक ने कलेक्टरों के नाम लिखे गये पत्र में नियुक्तियां निरस्त करने की जानकारी दी. सांसद ने कहा कि पार्टी हित में फैसला लिया है. 


बीजेपी नेताओं ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति पर सवाल उठाये थे. छतरपुर विधायक ललिता यादव, पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह और अन्य बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.


बीजेपी नेताओं का आरोप था कि उन्होंने कांग्रेस के एजेंटों को प्रतिनिधि बना दिया है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने 10 दिन पहले ही आशीष तिवारी को प्रतिनिधि बनाया था. टीकमगढ़ की कोतवाली पुलिस ने आशीष तिवारी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. विवाद के बाद मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने आशीष तिवारी को प्रतिनिधि पद से हटा दिया. 10 दिन पहले 10 सितंबर को उन्होंने एक बार फिर आशीष तिवारी को प्रतिनिधि पद पर नियुक्त कर दिया.


केंद्रीय मंत्री ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को किया निरस्त


विरोध के बाद 10 दिन बाद 20 सितंबर को उन्होंने सांसद प्रतिनिधि से हटाने का ऐलान किया. सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने को लेकर बीते कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार और विधायक के बीच जुबानी जंग जारी थी.


बीजेपी विधायक ममता यादव ने टीकमगढ़ सांसद पर मनमानी का आरोप लगाया. मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने भी विधायक को आयातित नेता बता दिया. बीजेपी नेताओं का कहना था कि कांग्रेस के एजेंट को सांसद ने प्रतिनिधि बना दिया है. जुबानी जंग के बीच केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने भी सीधी चुनौती दे डाली थी.  भारी विरोध के बाद आखिरकार केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार को बैकफुट पर आना पड़ा. 


ये भी पढ़ें-


'हम तो दरी भी बिछाते हैं...', कांग्रेस के कटाक्ष पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने तोड़ी चुप्पी