इंदौर: खरगोन ( Khargone) में तकरीबन 15 दिन पहले हुए सांप्रदायिक उपद्रव (Communal Violence) का खासा असर आम जनजीवन पर भी पड़ा था. वहां स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. इसी सामान्य होती स्तिथि को ध्यान में रखते हुए आगामी 3 मई के बाद खरगोन में बनाए गए दो परीक्षा सेंटरों (Examination Center) पर शासन के आदेश के बाद 02 हजार विद्यार्थी एक साथ बैठकर परीक्षाएं दे सकते हैं.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने की अधिकारियों से बात
दरअसल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीकॉम, बीएससी सेकंड और थर्ड ईयर की परीक्षाएं सालाना फॉर्मेट आयोजित की जा रही थीं. खरगोन में हुए उपद्रव के बाद होने वाली परीक्षाओं को हालात ठीक ना होने के चलते स्थगित कर दिया गया था. अब जब खरगोन उपद्रव में शांति का माहौल व्याप्त होते देख खरगोन के प्रशासनिक अधिकारियों से विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने चर्चा की.
खरगोन के अधिकारियों का कहना है कि आगामी 03 मई तक परीक्षाएं नहीं ली जा सकती हैं. 3 मई के बाद इस बात की उम्मीद की जाए कि आठ से 10 विषयों की परीक्षाएं जिन्हें स्थगित किया गया था, उन्हें स्थिति सामान्य होते ही आयोजित कराया जाएगा.
वही परीक्षा नियंत्रक ने इन्हीं विषयों की हुई परीक्षा के परीक्षा परिणामों को लेकर और आगे होने वाली परीक्षाओं को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंदौर परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी ने परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम निकालने में थोड़ी सी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लेकिन छात्र हित में इतना करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयार है.
यह भी पढ़ें