Shahdol Crime: किन्नर को मोहब्बत में मिला धोखा, शादी का झांसा देकर यौन शोषण, पैसे भी लेकर फरार हुआ युवक
Rajasthan Crime: किन्नर ने बताया कि शब्बीर खान नामक युवक से जान पहचान हुई थी. पहचान होने के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं. आरोप है कि शब्बीर शादी का झांसा देकर किन्नर के साथ अप्राकृतिक काम करता रहा.
![Shahdol Crime: किन्नर को मोहब्बत में मिला धोखा, शादी का झांसा देकर यौन शोषण, पैसे भी लेकर फरार हुआ युवक Unnatural Rape of Eunuch on the pretext of marriage in Shahdol Police filed case against youth ANN Shahdol Crime: किन्नर को मोहब्बत में मिला धोखा, शादी का झांसा देकर यौन शोषण, पैसे भी लेकर फरार हुआ युवक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/e3a02bdd2217dec157fb584fe7c7c4b21676979604980211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahdol Crime News: शहडोल में किन्नर के साथ शादी का झांसा देकर गलत काम किए जाने का मामला सामने आया है. किन्नर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट में युवक पर अप्राकृतिक कृत्य करने के साथ पैसे लेकर फरार होने का भी आरोप है. किन्नर और युवक का प्रेम प्रसंग करीब एक साल से चल रहा था. मोहब्बत और धोखे की कहानी का मामला साल भर बाद पुलिस तक पहुंचा. किन्नर के अनुसार आरोपी लगातार यौन शोषण कर रहा था. पैसों के लिए प्रताड़ित भी करता था. मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
शादी का झांसा देकर किन्नर का यौन शोषण
किन्नर ने बताया कि शब्बीर खान नामक युवक से जान पहचान हुई थी. जान पहचान होने के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं. आरोप है कि शब्बीर शादी का झांसा देकर किन्नर के साथ अप्राकृतिक काम करता रहा. किन्नर का कहना है कि विरोध के बावजूद शब्बीर का गलत काम करना बंद नहीं हुआ. शादीशुदा होने का पता चलने के बाद किन्नर ने शब्बीर से दूरियां बना ली. प्रेम संबंध टूटने से नाराज शब्बीर किन्नर के साथ मारपीट और मारने की धमकी देने लगा. आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर किन्नर ने मामले की शिकायत कोतवाली में की.
मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस
किन्नर ने बताया कि पिछले साल ट्रेन में दीपावली की बधाई मांगने के दौरान शब्बीर खान से पहचान हुई. पहचान से शुरू हुई दोस्ती देखते देखते प्यार में बदल गई. किन्नर ने बताया कि शब्बीर ने शादी का वादा किया था. इसलिए उसके साथ रहने लगी. एकसाथ रहने के दौरान शब्बीर ने कई बार अप्राकृतिक कृत्य भी किया. शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि किन्नर ने कोतवाली थाने में यौन शोषण की शिकायत की है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377, 354 घ, 294, 506 का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि काफी समय से दोनों साथ में रहते थे. आरोपी को गिरफ्तार करने की पुलिस कोशिश कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)