MP News: बेमौसम बरसात ने बढ़ाई मुश्किलें, खरीदी केंद्रों में रखी हजारों क्विंटल धान हुई बर्बाद
रीवा में अचानक हुई तेज बारिश से खरीदी केंद्रों के बाहर रखी हजारों क्विंटल धान भीग कर बर्बाद हो गई. खरीदी केंद्र पर रखी धान नष्ट होने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा में अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों को राहत पहुंचाई पर इससे खरीदी केंद्रों के बाहर रखी हजारों क्विंटल धान भीग कर बर्बाद हो गई. बारिश होने के बाद रीवा की करहिया मंडी में स्थित चोरहटा खरीदी केंद्र पर रखी धान नष्ट होने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिले के अधिकांश खरीदी केंद्रों में खुले में रखी धान बारिश में भीगने के चलते बर्बाद हो गई.
कड़ाके की सर्दी के बीच आज रीवा जिले में बेमौसम बरसात हो गई जिसके कारण जिले के अधिकांश खरीदी केंद्रों में खुले में रखी धान बारिश में भीगने के चलते बर्बाद हो गई. जिसके बाद किसी भी अधिकारी ने मौके का जायजा लेने की जद्दोजहद नहीं की और बाद में जब मीडिया के द्वारा अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया तो वे शहर में स्थित करहिया मंडी में संचालित चोरहटा खरीदी केंद्र पहुंचे. अधिकारियों ने धान भीगने पर समूह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जबकि जिले के अन्य खरीदी केंद्रों में रखी हजारों क्विंटल धान बारिश के कारण खराब हो गई.
धान खरीदी में किसानों को हो रही है काफी परेशानी
बेमौसम बरसात ने किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. दरअसल विगत लंबे समय से चल रही धान की खरीदी में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की मानें तो 3 से 4 दिनों तक खरीदी केंद्रों में पहुंचने के बावजूद उनकी धान नहीं बिक रही जिसकी वजह से ट्रैक्टर से लोड किसानों की धान भी बारिश के कारण भीग चुकी है. रीवा जिले के बैकुंठपुर, सिरमौर, त्योंथर, जवा सहित अन्य तहसीलों में खुले आसमान के नीचे खरीदी हो रही है जिसकी वजह से बारिश में धान रखने की सही व्यवस्था नहीं हो पा रही है और यही वजह है कि तेज बारिश ने किसानों के साथ ही प्रशासन के द्वारा खरीदी गई धान की फसल को भी खराब कर दिया.
सीईओ ने कहा धान भीग गए पर खराब नहीं हुए
सीईओ ज्ञानेंद्र पांडे ने इस पूरे मामले में अजीब तर्क दिया है. उन्होंने बताया - अचानक बारिश के कारण कुछ जगहों पर धान के बोरे भीग गए है लेकिन वे खराब नहीं हुए. यदि मौसम ने साथ दिया और हवा चलने लगी तो धान खराब नहीं होगी. जिले में अन्य केंद्रों से भी रिपोर्ट मंगवाई है. रीवा की मुख्य मंडी करहिया केंद्र में मैं स्वयं गया था और वहां समूह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Uttar Pradesh News: लखनऊ के गुडंबा इलाके में तेंदुए की दहशत, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें