UP Crime: आगरा पुलिस का मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 महीने में बदले कई ठिकाने, फिर ऐसे पकड़ा गया
आगरा पुलिस का मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश आखिरकार गिरफ्तार हो गया. बता दें कि आरोपी बदमाश ने आगरा की सबसे बड़ी गोल्ड डकैती की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
Agra News: आगरा पुलिस के लिए जो बदमाश सबसे बड़ी सिरदर्दी पिछले कई महीनों से बना हुआ था, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. एक लाख के इनामी बदमाश नरेंद्र उर्फ लाला को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. नरेंद्र पिछले महीने से पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र में छिपकर रहने लगा था. जानकारी के मुताबिक पुलिस की डर से हर महीने ठिकाना बदल रहा था.
8 महीने में बदले कई ठिकाने
बताया जा रहा है कि 8 महीने में 7 राज्यों में उसने अपना समय काटा. अब वह पुलिस के चंगुल में है. नरेंद्र उर्फ लाला के ओडिशा में होने की पिछले कुछ दिन पहले आगरा पुलिस को सूचना मिली लेकिन पुलिस जब तक लोकेशन पर पहुंची, तब तक नरेंद्र वहां से फरार हो चुका था. लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
दरअसल 17 जुलाई को आगरा के कमला नगर के सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन की ऑफिस में हथियारबंद बदमाश घुसे थे और उन्होंने हथियारों के बल पर 15.5 किलो सोना लूट लिया था हालांकि मणप्पुरम गोल्ड लोन की तरफ से जो मुकदमा दर्ज कराया गया था उसमें 19 किलोग्राम सोने की डकैती होने की बात कही गई थी लेकिन बाद में जांच में पता चला कि 3.5 किलो सोना गोल्ड लोन ऑफिस की चेस्ट में ही रखा मिला, जिसे बदमाश ले जाने में असमर्थ रहे थे.
नरेंद्र उर्फ लाला के दो साथी मनीष और निर्दोष घटना वाले दिन कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. और उनसे साढ़े 7 किलोग्राम सोना भी बरामद हुआ था. धीरे धीरे सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए लेकिन नरेंद्र उर्फ लाला पुलिस के लिए चुनौती बना रहा.
आगरा पुलिस और एसटीएफ ने पिछले साल जुलाई से लेकर अब तक नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक लगातार खाक छान रही थी. पुख्ता सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल से नरेंद्र उर्फ लाला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बल्कि उसके भाई अरुण और मां राजकुमारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस उसे कोलकाता से लेकर आगरा लाई पहुंची है.
इसे भी पढ़ें: