(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक रहेंगे सीएम शिवराज, सिंधिया संभालेंगे कई जिलों की कमान
यूपी में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार हो चुकी है मध्यप्रदेश के भाजपा के दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है.
UP Election 2022: यूपी में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार हो चुकी है मध्यप्रदेश के भाजपा के दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है कांग्रेस से भाजपा में आए केंद्रीय मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़ी जिम्मेदारी में रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी सिंधिया को झांसी आगरा क्षेत्र से लगी कई सीटों पर सिंधिया के चेहरे का इस्तेमाल कर सकती है.
शिवराज बनेंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टार प्रचार की भूमिका में रहेंगे. जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को एमपी की सीमा से लगे कई जिलों में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 दिसंबर को बलिया में जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए यूपी में छह अलग-अलग स्थानों से यात्राएं शुरू करने की योजना है.
इसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति में होगा. इनमें बिजनौर, झांसी, मथुरा, अंबेडकरनगर बलिया से 19 दिसंबर को यात्राएं प्रारंभ होगी. गाजीपुर से 20 दिसंबर यात्रा शुरू होगी. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करेंगे.
सिंधिया संभालेंगे 11 जिलों की कमान
सबसे खास बात यह कि उत्तर प्रदेश के प्रमुख 11 जिलों की उन 49 विधानसभा सीटें मध्यप्रदेश की सीमा से लगी हुई है इन सीटों पर मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं का अच्छा प्रभाव माना जाता है. आगरा इटावा जालौन झांसी महोबा बांदा चित्रकूट प्रयागराज मिर्जापुर तथा सोनभद्र की सीमा प्रदेश के ग्वालियर चंबल बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र से लगी हुई है ऐसे में भाजपा के दिग्गज नेताओं को यूपी विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी है.
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा को गवालियर चंबल और बुंदेलखंड के बड़े नेताओं पर ज्यादा भरोसा है यही कारण है कि सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान को भाजपा ने यूपी के लिए चुना है 2017 के विधानसभा चुनाव में सिंधिया ने प्रियंका गांधी के साथ मिलकर प्रचार किया था साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रचार के तौर तरीकों का भी पार्टी यूपी चुनाव में इस्तेमाल करेगी
यह भी पढ़ें: