Election News: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव को लेकर उज्जैन के बम बम नाथ अघोरी ने बड़ा दावा किया है. तंत्र पूजा के जरिए उन्होंने दावा किया है कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार बनेगी. इसके अलावा अघोरी ने देश में मोदी सरकार को एक बार फिर मौका मिलने का दावा भी किया है.


'योगी सरकार को मिलेगा मौका'
दरअसल उज्जैन के श्मशान घाट पर तांत्रिक पूजा कोई नई बात नहीं है, लेकिन चुनाव को लेकर तंत्र पूजा और यज्ञ-हवन का सिलसिला ज्यादा देखने को मिल रहा है. इसी घाट पर अघोरी बम बम नाथ ने दावा किया है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश में काम करने का मौका मिलेगा. इसके लिए लगातार तांत्रिक क्रिया की जा रही है. अघोरी बम बम नाथ कई सालों से श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनका आशीर्वाद लेने भी आते हैं.


'कभी खाली पूजा'
अघोरी बम बम नाथ का कहना है कि उन्हें किसी धर्म और संप्रदाय से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन योगी आदित्यनाथ उनके नाथ संप्रदाय से जुड़े हुए हैं. उनका कार्य काफी अच्छा रहा है. इसी वजह से एक बार फिर उन्हें उत्तर प्रदेश की जनता को मौका देना चाहिए. अघोरी ने दावा किया है कि उनके द्वारा की गई तंत्र पूजा आज तक खाली नहीं गई है. जब उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणाम सामने आएंगे तो उनके दावे पर मुहर लग जाएगी. अघोरी बम बम नाथ के भक्त इंदौर निवासी राधेश्याम के मुताबिक उन्हें लेकर जो-जो बाबा ने भविष्यवाणी की थी, वह सब कुछ सही निकला है. उनके द्वारा जो भी दावा किया जाता है वह सही साबित होता है. 


सिंहस्थ के दौरान हुई थी मुलाकात 
अघोरी बमबम नाथ ने बताया कि योगी आदित्यनाथ से उनकी सिंहस्थ 2016 में मुलाकात हुई थी. इसके बाद उन्हें मिलने का मौका नहीं मिला लेकिन एक ही संप्रदाय और गुरु भाई होने के नाते योगी आदित्यनाथ को लेकर लगातार तंत्र पूजा की जा रही है. 


भस्म आरती में नियमित शामिल होते हैं बमबम नाथ
अघोरी बम बम नाथ भगवान महाकाल की भस्म आरती में नियमित रूप से शामिल होते आए हैं. वर्तमान समय में कोविड के चलते भस्म आरती में लोगों के प्रवेश पर रोक लगी है. इसी के चलते बमबम नाथ भी भस्मा आरती में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: ‘अपराधियों को टिकट देने सपा की मजबूरी थी’, समाजवादी पार्टी की लिस्ट पर डिप्टी सीएम का निशाना


UP Election 2022: Samajwadi Party ने Azam Khan को दिया टिकट, जानें किस सीट से उतरेंगे मैदान में