Raghuraj Singh Latest News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं. बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ हमलावर है. अभी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि राहुल गांधी को लेकर एक और विवादित बयान आ गया है. इस बार आपत्तिजनक बोल उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह (UP Minister Raghuraj Singh) ने बोले हैं.
उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह सोमवार को (16 सितंबर) इंदौर पहुंचे थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी को 'देश का नंबर वन आतंकवादी' बताया. उन्होंने राहुल गांधी पर देश को बांटने का आरोप लगाया. यूपी के मंत्री ने कहा, "अंग्रेज मर गए, औलाद छोड़ गए, तो इनका कोई धर्म नहीं है. ना मुसलमान रहे और ना ही हिंदू रहे ना सिख हुए. ऐसी ही पांचवीं जाती बन गई है." उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को हिंदुस्तान से लेना देना नहीं है. सरोकार होता तो देश को लूटते नहीं."
राहुल गांधी इटली से हिंदुस्तान को लूटने आये- मंत्री रघुराज सिंह
मंत्री रघुराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी इटली से हिंदुस्तान को लूटने आये हैं. इसलिए देश के नंबर वन आतंकवादी हैं. बता दें कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर घमासान मचा हुआ है. उन्होंने राहुल गांधी पर विदेश में बैठकर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी से पूछा कि पंजाब में आतंकवाद का जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस ने राहुल गांधी को आतंकवादी बताये जाने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को आड़े हाथों लिया.
विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने रवनीत सिंह बिट्टू को एहसान फरामोश बताया. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता को मनोचिकित्सक से दिखाने की सलाह दी. रवनीत सिंह बिट्टू के बाद अब इंदौर दौरे पर आये मंत्री रघुराज सिंह ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया.
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में लव मैरिज से नाराज पिता बना जल्लाद! दामाद को मौत के घाट उतार बेटी का उजाड़ा सुहाग