MP Politics: 'सीधी पेशाब कांड' पर मध्य प्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा, बीजेपी-कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
MP News: कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति में स्थगन के माध्यम से आदिवासियों पर अत्याचारों के मामले में चर्चा पर सहमति बनी थी, लेकिन सदन में सरकार चर्चा ही नहीं कराना चाहती है.
![MP Politics: 'सीधी पेशाब कांड' पर मध्य प्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा, बीजेपी-कांग्रेस ने लगाए ये आरोप Upriar in Madhya Pradesh Assembly over Sidhi Viral Video BJP Congress Alleged MP Politics: 'सीधी पेशाब कांड' पर मध्य प्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा, बीजेपी-कांग्रेस ने लगाए ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/0aaf357f50cc6e86c45a73ec2e7c19021689141420876584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidhi Viral Video: सीधी पेशाब कांड और प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार के मामले पर मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Assembly) में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस (Congress) के सदस्यों ने आदिवासियों पर अत्याचार पर चर्चा की मांग की. इसके लिए कांग्रेस के आदिवासी विधायक कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, हर्ष विजय गेहलोत, प्रताप ग्रेवाल, पांचीलाल मेड़ा, फुंदीलाल सिंह मार्को और अन्य विधायक गर्भगृह में पहुंच गए. इस वजह से सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए रोकनी पड़ी. मामला शांत न होने पर कार्रवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
कमलनाथ ने सरकार पर क्या आरोप लगाए हैं
इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी अत्याचार के मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया, लेकिन स्वीकार नहीं किया. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति में स्थगन के माध्यम से आदिवासियों पर अत्याचारों के मामले में चर्चा पर सहमति बनी थी, लेकिन सदन में सरकार सीधी कांड चर्चा ही नहीं कराना चाहती.
क्या कहना है संसदीय कार्यमंत्री का
वहीं संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह पूरी तरह से असत्य है कि कार्यमंत्रणा समिति में चर्चा को लेकर निर्णय हुआ था. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि सहमति जैसा कोई निर्णय नहीं हुआ है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति में निर्णय नहीं लिया गया तो यहां ले लीजिए.
मिश्रा ने कहा कि विपक्ष ने राष्ट्रगीत का अपमान किया है, ये क्या चर्चा करेंगे. सदन से बाहर मिश्रा ने कहा कि दिवंगतों को श्रद्धांजलि देना था, वो नहीं देने दे रहे थे, चर्चा क्या करेंगे. जिस घटना को उठा रहे हैं, उसमें सारी कार्रवाई हो चुकी है. उस समय शिवपुरी का भी वीडियो वायरल हुआ. कांग्रेस सीधी के वीडियो पर तो राजनीतिक रोटियां सेंक रही है.
नेता प्रतिपक्ष के आरोप
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता आदिवासी के सिर पर पेशाब करते हैं.इस घटना से पूरे विश्व में मप्र कलंकित हुआ है. शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से तानाशाह मुख्यमंत्री बन गए हैं. जब उन पर बात आती है, चर्चा से भागते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)