(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'कटनी में खुलेआम बिक रहा गांजा', थाने में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का हंगामा, कांग्रेस ने साधा निशाना
MP News: कटनी कोतवाली में हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजयुमो के कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से विवाद करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो आने के बाद कांग्रेस हमलावर है.
MP News: कटनी कोतवाली परिसर में भाजयुमो पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के हंगामे का वीडियो वायरल हुआ है. कार्यकर्ता थाने में विवाद करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में खुलेआम गांजा की बिक्री हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सवाल पूछे हैं. बताया जाता है कि आजाद चौक के पास पान की दुकान पर कुछ लड़के नशे की हालत में खड़े थे.
पेट्रोलिंग दल को युवकों ने पूछताछ का उचित जवाब नहीं दिया. दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बन गयी. पेट्रोलिंग दल लड़कों को वाहन में बिठाकर थाने ले आया. घटना से नाराज भाजयुमो के कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने पहुंच गए. उन्होंने थाने में गाली गलौज कर जमकर हंगामा किया. पुलिसकर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाये. सूचना मिलने पर युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार थाने पहुंच गये. उन्होंने समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.
पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में गाली गलौज
अभिषेक ताम्रकार ने कहा कि थाना परिसर में हंगामा शांत कराने पहुंचे थे. गाली गलौज की जानकारी से उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की. थाने में उत्पात का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गयी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सोशल मीडिया पर वायरल आरोपों का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता के कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने में आरोप लगा रहे हैं कि खुलेआम नशे का व्यापार हो रहा है.
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
कांग्रेस और जनता के बाद अब बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी की जुबान पर भी सच आने लगा है. बीजेपी नेता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि मध्य प्रदेश में कानून का राज है. मामला सामने आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कटनी के मामले की जानकारी हासिल की जा रही है. प्रवक्ता के मुताबिक कांग्रेस की सरकार में जंगल राज था. फिलहाल बीजेपी सरकार में कानून का राज है.
ये भी पढ़ें-
BJP में शामिल होने के बाद दीपक जोशी की पहली प्रतिक्रिया, कांग्रेस छोड़ने की बताई बड़ी वजह