MP Assembly Budget Session 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र लगातार चर्चा में बना हुआ है. आज सदन में नेता प्रतिपक्ष और सरकार के बीच तनातनी देखी गई. आईपैड के मुद्दे पर विधानसभा में घमासान मच गया. सभी विधायकों को डाटा अपडेशन और डिजिटल समायोजन के लिए आईपैड का वितरण किया गया. प्रश्न काल समाप्त होने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले वरिष्ठ नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई. सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने भी सदन में मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार चीन के प्रोडक्ट्स का विरोध करती है. आज उसी चीन के असेंबल किए हुए आईपैड विधायकों को दिए जा रहे हैं.


चीनी आईपैड पर सदन में कांग्रेस ने खोला मोर्चा


गोविंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद की बात करने वाली बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. चीनी एप्लीकेशंस पर डाटा चोरी होने का आरोप लगता रहा है. इसलिए चीनी आईपैड से विधायकों के डाटा में सेंधमारी का भी खतरा है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि गलवान घाटी की हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत हुई थी. विपक्ष की आपत्ति पर सरकार की तरफ से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि आईपैड के पार्ट अलग-अलग जगह से असेंबल कराए जाते हैं. इसका मतलब चीनी नहीं है.




परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ली चुटकी 


नेता प्रतिपक्ष ने टोकते हुए कहा कि आप चीन पर रायशुमारी करा लें. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब मैं आईपेड लेने गया था विपक्ष के ही विधायकों की लंबी लाइन लगी थी. अब कांग्रेसी विधायक विरोध कर रहे हैं. कमलनाथ सहित कई अन्य कांग्रेसी विधायकों ने भी चीनी आईपैड दिए जाने पर विरोध दर्ज कराया है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. एक तरफ चीन का विरोध करते हैं और दूसरी ओर चीन से ही सामान आयात करने का समर्थन करते हैं.


MP Budget 2023: 'मुफ्त की रेवड़ी' बांटने में CM शिवराज सबसे आगे, नए वित्तीय वर्ष में कितना लेना पड़ेगा कर्ज?