MP Assembly Budget Session 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन भी काफी हंगामेदार रहा. स्पीकर ने कांग्रेस से राऊ विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया. जीतू पटवारी के निंलबन की कार्रवाई पर कांग्रेस ने विरोध किया. सदन में स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी भी की. बढ़ता हंगामा देख स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. बता दें कि 27 फरवरी से जारी विधानसभा का बजट सत्र करीब एक महीना 27 मार्च तक चलेगा. विधायक जीतू पटवारी के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रखा था.


विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र से निलंबित


मंत्री मिश्रा ने कहा कि सदन की मर्यादा को खरोंचने की कोशिश हो रही है. पटवारी पहले भी ऐसा करते रहे हैं. मैं सदन में प्रस्ताव रखता हूं कि बाकी सत्र के लिए जीतू पटवारी को निलंबित किया जाए. स्पीकर ने जीतू पटवारी को निलंबित करने का आदेश सुनाया. निलंबन के साथ ही सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित करने का एलान कर दिया. विधायक जीतू पटवारी के निलंबन का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अलोकतांत्रिक कदम बताया. उन्होंने  विधानसभा स्पीकर से फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की.


कांग्रेस ने स्पीकर के फैसले का किया विरोध


सज्जन सिंह वर्मा ने स्पीकर के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की. उन्होंने आरोप लगाया कि स्पीकर ने बीजेपी के इशारे पर तानाशाही तरीके से जीतू पटवारी को निलंबित किया है. विधानसभा में आज मुकेश अंबानी परिवार की जमकर गूंज रही. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार ने रिलायंस ग्रुप को इंदौर जू से छह बाघ, पांच शेर, आठ घडिय़ाल, दो बंगाली लोमड़ी और एक हनी बेजर दिए हैं. जानवर जामनगर भेजे गए हैं. जामनगर में रिलायंस ग्रुप की फैक्ट्री और अंबानी का घर है. विधायक पटवारी ने पूछा कि बदले में तोते, चिड़िया, छिपकलियां और झगड़ने वाले बंदर का मिलना कैसा न्याय है.


Indore: 'सर तन से जुदा' की धमकी देने वाले नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ शुरू