Case of Medical Negligence in Indore: इंदौर में डेढ़ साल की बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का कथित मामला सामने आया है. इस मामले में बवाल मच गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची की मौत चिकित्सकों द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई है. इस मामले में चिकित्सकों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि परिजनों के आरोप गलत हैं. पुलिस ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है.


क्या बीमारी थी बच्ची को


दरअसल इंदौर के विजय क्षेत्र में स्थित एक हॉस्पिटल में उल्टी दस्त की बीमारी को लेकर  पंचम की फेल निवासी एक डेढ़ साल की बच्ची फाल्गुनी को उसके पिता गौतम ने भर्ती कराया था. परिजनों का आरोप है कि उपचार के दौरान डॉक्टर और नर्स ने उसे लापरवाही पूर्वक इंजेक्शन लगा दिया. इससे बच्ची की हालत बिगड़ी व उसकी मौत हो गई.


बच्ची के परिजनों ने अस्पताल में महिला नर्स पर आरोप लगाकर काफी देर तक हंगामा किया.परिजनों का आरोप है कि जो इंजेक्शन बच्ची को लगाया था उसका रेपर डस्टबीन में डाला गया था. जब बच्ची की मौत हुई तब डॉक्टरों ने डस्टबिन का कूड़ा तक साफ करवा दिया था.


पुलिस का क्या कहना है


इस मामले में विजयनगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि पुलिस को परिजनों ने शिकायत मिली है. परिजनों ने बताया है कि गलत इंजेक्शन लगाने से उनकी बच्ची की मौत हो गई है. पुलिस ने शिकायत ले ली है और मामले में जांच की जा रही है.


बच्ची की मौत के बाद उसकी मां सावित्री बाई का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्ची को चिकित्सकों ने गलत इंजेक्शन दिया. उपचार के दौरान उसे सही इंजेक्शन नहीं दिया गया. इस कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया. बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि अब पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन लीपापोती कर रहा है. वह अपना पल्ला झाड़ रहा है. मासूम बच्ची को खोने वाली मां अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है.


ये भी पढ़ें


MP News: रक्षा बंधन पर इंदौर की बहनों को भी मिलेगी मुफ्त यात्रा की सौगात, इन बसों में मिलेगी सुविधा