UPSC Toppers from MP: इंदौर की अनुष्का ने दादी की मौत की खबर मिलने के बाद भी दिया UPSC एग्जाम, हासिल की 20वी रैंक
Indore News: दादी की मौत की खबर सुनने के बाद अनुष्का स्तब्ध रह गई थी, लेकिन उन्होंने इन सबके बीच खुद को संभाला और महेश 3 दिन बाद यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया.
UPSC 2022: यूपीएससी (UPSC) 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. देशभर में इसकी चर्चा है. इंदौर (Indore) की रहने वाली अनुष्का शर्मा ने यूपीएससी में 20वीं रैंक हासिल की है. अनुष्का अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने दोस्तों को देती हैं. अनुष्का कहती हैं की यूपीएससी क्लियर करने के लिए यह उनका तीसरा अवसर था. इससे पहले दो बार अनुष्का यूपीएससी एग्जाम पास करने में सफल नहीं हो सकी थी.
अनुष्का ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी प्राइमरी एजुकेशन महाराष्ट्र में पूरी की है. अनुष्का के पिता सुनील शर्मा बैंक अधिकारी हैं और उनका लगातार ट्रांसफर होता रहता है. 4 साल पहले इंदौर रहने आए सुनील शर्मा के साथ उनकी बेटी अनुष्का भी आई. इंदौर आने से पहले अनुष्का यूनाइटेड नेशन सचिवालय में इकॉनिमिक अफेयर इंटर्न थी.
दादी की मौत से स्तब्ध रह गई थी अनुष्का
अनुष्का शर्मा ने बताया कि परीक्षा से महज 4 दिन पहले उन्हें दादी के ना रहने की सूचना मिली. दादी से सबसे ज्यादा प्यार करने वाली अनुष्का ने जैसे ही यह खबर सुनी उनके लिए दुखों का पहाड़ टूट गया. हालांकि कुछ समय के लिए अनुष्का स्तब्ध सी रह गई कि अब वह अपने आपको कैसे संभालेंगी, इसलिए उन्होंने अपनी दादी के सपने को पूरा करने की ठानी और 4 दिन बाद यूपीएससी का एग्जाम दिया. अनुष्का ने बताया कि इस बीच उनकी सहेली ने उन्हें संभाला.
दो बार नाकाम होने के बाद डिप्रेशन ने घेरा
अनुष्का शर्मा ने बताया कि साल 2020 और 2021 में नाकाम रहने के बाद उनके अंदर डिप्रेशन आ गया था. इस डिप्रेशन से उबरने के लिए उन्होंने अध्यात्म का सहारा लिया. अनुष्का ने बताया कि स्कूल टाइम में उनकी ही शिक्षिका ने उन्हें यह कहा था कि तुम अच्छा लिखती हो, इसलिए भविष्य में जरूर बड़ा अफसर बनोगी.
पिता को बेटी पर गर्व
एबीपी न्यूज से चर्चा करते हुए अनुष्का शर्मा के पिता सुनील शर्मा ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. हर पिता को अपने बच्चों पर उस समय गर्व होता है, जब वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हैं और देश का नाम रोशन करते हैं. सुनील शर्मा ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि उनकी बेटी एक ना एक दिन यूपीएससी में अपना नाम कमा कर रहेगी.
अनुष्का नहीं देखना चाहती थी रिजल्ट
मजेदार बात यह रही कि यूपीएससी का रिजल्ट आते ही बिटिया ने पिता को फोन कर रिजल्ट देखने के लिए कहा. जब अनुष्का से पूछा गया कि आखिर ऐसा क्यों किया. उन्होंने अपना रिजल्ट क्यों नहीं देखा. इस पर उन्होंने बताया कि मैं 2 बार में असफल हो चुकी थीं, इसलिए इस बार मैंने रिजल्ट देखना उचित नहीं समझा. मैंने अपने पिता को कहा और उन्होंने रिजल्ट देख कर मुझे मेरे सफल होने की सूचना दी.