Bhopal : मध्यप्रदेश के एक होनहार छात्र के भविष्य के आड़े गरीबी आ गई. अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाने की वजह से छात्र ने मुंह में सुतली बम फोड़ लिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी 24 वर्षीय बृजेश उर्फ गोलू पिता खेमराज प्रजापति बीएएससी फाइनल ईयर का छात्र था. बृजेश पढ़ाई में होनहार था और वह शहर के कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता था. लेकिन एडमिशन की प्रक्रिया में उसके परिवार की आर्थिक स्थिति आड़े आ रही थी. नतीजतन छात्र ने अपने आपको मौत के हवाले कर दिया.
टॉयलेट में बंद कर फोड़ा सुतली बम
बताया जा रहा है कि बृजेश ने अपने घर के टॉयलेट में अपने आपको बंद कर लिया और मुंह में सुतली बम फोड़ लिया. बम की आवाज सुनते ही घर वाले टॉयलेट की तरफ दौड़े. आसपास के रहवासी भी बृजेश के घर आ पहुंचे. टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ते ही देखा तो बृजेश लहुलूहान हालत में नीचे पड़ा था. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
धमाके से डैमेज हुआ जबड़ा
जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार युवक की मौत मुंह में सुतली बम के फटने की वजह से हुई है. पोस्टमार्टम के दौरान जबड़े के अंदर बम की सुतली भी निकली है. बम के मुंह में फटने की वजह से पूरा जबड़ा, नाक और उसके आसपास की हड्डियां, नीचे गला तक डैमेज हुआ है, इससे उसकी मौत हुई.
मोहल्ले में आते सबसे ज्यादा नंबर
पुलिस ने जब बृजेश के संबंध में पड़ोसियों से पूछताछ की तो पड़ोसियों ने बताया कि बृजेश पढ़ाई में बहुत होशियार था. वह बिना कोचिंग के पढ़ाई करता था, बावजूद मोहल्ले में उसके सबसे ज्यादा नंबर आते थे. बृजेश का सपना था कि वह बड़े कॉलेज में पढ़ाई करे, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उसका यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा था.