Mahakal Corridor Project: नगरीय प्रशासन मंत्री ने परिवार के साथ की महाकाल की पूजा, महाकाल कॉरिडोर को लेकर कही यह बात
Mahakal Corridor Project: भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह देशभर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की अपनी पहचान बनी है, वैसे ही देश-विदेश में महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना की भी पहचान बनेगी.
Mahakal Temple Corridor: महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण (Mahakal Temple Corridor Project) योजना का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उज्जैन (Ujjain) आने की आहट से अब शिवराज सरकार के मंत्रियों की मानिटरिंग शुरू हो गई है. महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना की प्रगती देखने के लिए शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhuppendra Siingh) गुरुवार को उज्जैन पहुंचे. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल के आशीर्वाद से ही बीजेपी (BJP) की सरकार बनी है. महाकाल का परिसर पूरे विश्व में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर )(Kashi Vishwanath Corridor) की ही तरह पहचाना जाएगा.
महाकाल के आशीर्वाद से बनी बीजेपी की सरकार?
गुरुवार को शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के कार्यों को देखा और संतोष जताया. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर समिति की बैठक भी ली. भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जैन आगमन को लेकर स्वीकृति मिल गई है. अभी तारीख तय होना बाकी है, मगर महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना उज्जैन का पर्यटन बढ़ाने में बेहद सहायक बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देशभर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की अपनी पहचान बनी है, वैसे ही देश-विदेश में महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना की अलग पहचान बनेगी. उन्होंने यह भी कहा कि भगवान महाकाल के आशीर्वाद से ही सरकार बनी है. बीजेपी सरकार विस्तारीकरण योजना को लेकर 750 करोड रुपए स्वीकृत कर चुकी है. उन्होंने कहा कि मंदिर के विस्तारीकरण योजना से उज्जैन का पर्यटन भी बढ़ेगा. यहां की अर्थव्यवस्था भी तेज गति से आगे बढ़ेगी. नगरीय प्रशासन मंत्री ने परिवार सहित भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना भी की.
सिंहस्थ 2028 की अभी से तैयारी शुरू
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सिंहस्थ के दौरान हमेशा बीजेपी की सरकार प्रदेश में रहती है. बीजेपी की सरकार ने ही सिंहस्थ महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया है. इसी को ध्यान में रखते हुए 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें
MP News: टीकमगढ़ में 11 दिन बाद कब्र से निकाला गया मां-बच्चे का शव, पिता ने लगाया है यह आरोप