Bhopal News: नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections) में मध्य प्रदेश की सियासत अब पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री के बीच ट्विटर पर देखी जा रही है. दरअसल अपने अलग अंदाज वाले भाषण के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने कटनी दौरे के दौरान कांग्रेस को केकड़ा कहकर संबोधित किया था. जिसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सुप्रीमो कमलनाथ (Kamal Nath) ने ट्विटर पर पलटवार करते हुए लिखा कि, आप मुझे कितना भी कोसिए कितना भी भला बुरा कहिए, आपका स्वागत है. मुझे मेरे मध्यप्रदेश के हितों को पाने, उन्हें सुरक्षित करने के लिए आपका दिया हर विष स्वीकार है.


वोट नहीं देकर किया लोकतंत्र का अपमान - चौहान


कमलनाथ के इस ट्वीट के बाद से ही मध्य प्रदेश के अंदर राजनीति गरमा गई है. जो कि अब ट्विटर वार में बदल चुकी है. इस ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट पर पलटवार किया और कहा कि,  कमलनाथ जी बातों को घुमा फिरा कर पलट रहे हैं. आपको कोई नहीं कोस रहा और विषपान का तो सवाल ही नहीं उठता है. आपके लिए ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आप शतायु हो, दीर्घायु हो, स्वस्थ रहें..प्रसन्न रहें, लेकिन इस बात का जवाब जरूर दें कि आपने वोट क्यों नहीं डाला. आप तो बड़े आदमी हैं कमलनाथ जी वोट डाले तो जनता डाले,गरीब डाले, किसान डाले,माताएं बहने डाले, लेकिन आप बड़े आदमी हैं. सिर्फ राज करेंगे. आप इधर-उधर की बात मत करो और ये बताओ कि वोट क्यों नहीं दिया और आपने खुद नहीं दिया तो लोग आपकी पार्टी को वोट क्यों दें? . वोट नहीं डालकर आपने लोकतंत्र का अपमान किया है कमलनाथ जी.


Jabalpur News: जबलपुर में कमिश्नर ने बदल दी कोर्ट की यह ब्रिटिश कालीन व्यवस्था, चारों तरफ हो रही तारीफ


कमलनाथ औऱ शिवराज में छिड़ी ट्विटर जंग


मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का सियासी पारा अब ट्विटर वार के रूप में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. दोनों ही दिग्गज अपनी-अपनी पार्टी के प्रचार में जुटे हुए हैं. साथ ही साथ एक दूसरे को कोसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने अंदाज में तंज कसते हुए नजर आते हैं वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी शैली से वार को पलटवार करते हुए दिखाई देते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि, ट्विटर वार कब तक और किस किस तरह से आम जनता को प्रभावित करता है.


MP News: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, अपराध स्वीकार किया