MP News: वंदे भारत ट्रेन में पेशाब करना पड़ा महंगा, रेलवे ने वसूला 1020 रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला
Vande Bharat Train: सिंगरौली निवासी अब्दुल कादिर ने पेशाब करने पर फाइल लगाने के मामले को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रेलवे ने मामले की जानकारी दी.
![MP News: वंदे भारत ट्रेन में पेशाब करना पड़ा महंगा, रेलवे ने वसूला 1020 रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला urinate in Vande Bharat train in Madhya Pradesh Railways fined man Rs 1020 know matter ann MP News: वंदे भारत ट्रेन में पेशाब करना पड़ा महंगा, रेलवे ने वसूला 1020 रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/9c69096d588d2d77682e558ad0ae87601689874558806340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक युवक को राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का वॉश रूम उपयोग करना महंगा साबित हो गया है. रेलवे ने युवक पर 1020 रुपए का जुर्माना किया है, वहीं युवक को सिंगरौली जाना था, लेकिन वॉशरूम यूज करने के चक्कर में उज्जैन जाना पड़ गया. अब युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी पीड़ा जाहिर की है.
सिंगरौली निवासी अब्दुल कादिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर बताया कि वह 15 जुलाई को हैदराबाद से आने वाली दक्षिण एक्सप्रेस से शाम 5.30 बजे भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर उतरे. यहां से उन्हें दूसरी ट्रेन पकडक़र सिंगरौली जाना था. 4 नंबर प्लेटफार्म पर इंदौर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन खड़ी थी. अब्दुल कादिर ने टॉयलेट के लिए वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गए और वंदे भारत ट्रेन के गेट बंद हो गए और वह इंदौर के लिए चल पड़ी.
मिन्नते की पर नहीं रुकी वंदे भारत ट्रेन
अब्दुल कादिर ने आरोप लगाया कि वंदे भारत ट्रेन के गेट बंद होने के बाद उन्होंने ट्रेन के स्टॉफ से कई बार मिन्नते की. उन्होंने बताया कि पत्नी व बेटे को बुखार है, जो भोपाल स्टेशन पर है, लेकिन ट्रेन के स्टॉफ ने एक न सुनी. ट्रेन 200 किलोमीटर दूर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रुकी.
अब्दुल ने बताया कि मैंने ट्रेन के स्टॉफ से रिक्वेस्ट की, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी. अब्दुल ने बताया कि इमरजेंसी में तो प्लेन भी लैंड हो जाता है, लेकिन यहां ऐसा करना ठीक नहीं है. अब्दुल ने कहा कि उज्जैन में मुझ पर 1020 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, जिस मैंने दिया. अब्दुल ने बताया कि मेरी पत्नी व बेटे को बुखार था. तबीयत ठीक होने के बाद अब इस परेशानी को सोशल मीडिया के जरिए बताई है.
हर स्टेशन-प्लेटफार्म पर है शौचालय
भोपाल रेल मंडल की सीनियर डीसीएम रश्मि बघेल के अनुसार रेलवे ने हर स्टेशन एवं प्लेटफार्म पर शौचालए बनाए हैं. किसी भी चलती ट्रेन का शौचालय उपयोग नहीं करना चाहिए. इमरजेंसी आने पर ट्रेन भी रोकी जाती है, लेकिन यात्री उसी ट्रेन का पैसेंजर हो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)