मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनावों (MP Urban Body Election) के नतीजे आ चुके हैं. प्रदेश के 16 नगर निगमों के मेयर के चुनाव (Mayor Election) में भारी फेरबदल हुआ है. प्रदेश में सत्तारूढ बीजेपी (BJP) ने मेयर की 9 सीटों, कांग्रेस (Congress) ने 5 सीटों और आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती हैं. बीजेपी ने 2015 के नगरीय निकाय चुनाव में इन सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा था. इस चुनाव की खास बात यह रही कि बीजेपी के दिग्गज अपने इलाकों में पार्टी के कैंडिडेट को नहीं जिता पाए. बीजेपी के लिए राहत की बात यह है कि जिन निगमों में उसके मेयर कैंडिडेट भले ही हार गए हों, अधिकांश जगह उसके पार्षद बड़ी संख्या में जीते हैं.
किन दिग्गजों के इलाकों में हारी बीजेपी
रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने करीब 9 हजार वोटों से बीजेपी के प्रबोध व्यास को हराया. कांग्रेस दो दशक बाद यह सीट जीती है. इस सीट की अहमियत इस बात से समझ सकते हैं कि रीवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो जनसभाओं को संबोधित किया था. दूसरे चरण में बीजेपी जो सीटें हारी है, उनमें मुरैना भी शामिल है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी ने 12 हजार 874 वोटों से जीती हैं. मुरैना केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का गढ़ है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र खुजराहों में कटनी के कुछ इलाके भी आते हैं. वहां बीजेपी प्रत्याशी ज्योति दीक्षित 5 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गई हैं. वहां से बीजेपी की बागी प्रीति संजीव सूरी जीती हैं. कांग्रेस को कटनी में तीसरा स्थान मिला है.
पहले चरण में कहां-कहां हारी बीजेपी
इससे पहले पहले चरण के चुनाव में बीजेपी ने भोपाल, इंदौर, बुरहानपुर, सागर, उज्जैन, खंडवा और सतना में तो जीत दर्ज की थी, लेकिन जबलपुर, ग्वालियर और छिंडवाड़ा में उसे कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. सिंगरौली की सीट आम आदमी पार्टी ने जीती थी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शहर ग्वालियर में बीजेपी उम्मीदवार सुमन शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था. वहां कांग्रेस की शोभा सिकरवार ने बीजेपी को करीब 29 हजार वोटों से हराया था.
वहीं मध्य प्रदेश की संस्कारधानी माने जाने वाले जबलपुर में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. वहां कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बीजेपी के डॉक्टर जितेंद्र जामदार को 44 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी. जबलपुर बीजेपी के दिग्गज नेता राकेश सिंह का संसदीय क्षेत्र भी है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ससुराल भी जबलपुर में है. नड्डा ने चुनावों से ठीक पहले ही जबलपुर में एक बड़ा रोड शो किया था.
कितनी सीटों पर जीती है बीजेपी
दो चरणों में हुए मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की 16 में से 9 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं कांग्रेस के हिस्से में 5 सीटें आई हैं. वहीं कटनी की मेयर सीट पर निर्दलीय और बीजेपी की बागी ने जीती है. वहीं प्रदेश की उर्जाधानी माने जाने वाले सिंगरौली में आम आदमी पार्टी का मेयर चुना गया है. आप ने पहली बार एमपी में नगर निगम का चुनाव लड़ा है.
यह भी पढ़ें