MP News: खंडवा की अनुभूति ने अमेरिका में बढ़ाया भारत का गौरव, जीता 'मिसेज इंडिया एलीट 2023' का खिताब
Mrs India Elite 2023 : मध्य प्रदेश के खंडवा की बेटी अनुभूति ने अमेरिका के सिएटल में आयोजित Mrs India Elite 2023 प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया है. वे पोर्टलैंड में रहती हैं व दो बच्चों की मां हैं.
Khandwa : अमेरिका के सिएटल में पिछले दिनों 'मिसेज इंडिया एलीट 2023' का आयोजन हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के खंडवा की बेटी अनुभूति ने भाग लेकर मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब जीता. यह खिताब पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडन की उपस्थिति में अनुभूति को दिया गया.
पड़ावा निवासी अरुण कुमार की बेटी हैं अनुभूति
ंअनुभूति डोंगरे खंडवा जिले के पड़ावा निवासी अरुण कुमार सुचिता साध की बेटी एवं डॉ प्रकाश डोंगरे की बहू हैं. अनुभूति अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रहती हैं. अनुभूति की एक बेटी और एक बेटा भी है. यह इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर भी हैं. बेटी की उपलब्धि पर मां सुचिता साध ने कहा कि अनुभूति ने सच में साबित किया कि ऊंचाइयों पर जाकर उपलब्धियां हासिल करने के लिए उम्र बाधा नहीं. हमें गर्व है कि देश-विदेश में समाज की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमा कर हमें गौरवान्वित कर रही हैं. अनुभूति बेटियों के लिए एक मिसाल है.
मां बोलीं- बेटी ने मेरा सपना पूरा किया
अनुभूति की मां सुचिता कहती हैं कि सोशल एक्टिविटी, सांस्कृतिक प्रयोजनों का सपना जो मैं देखती थी, उस सपने को मेरी बेटी अनुभूति ने पूरा किया.आज साध और डोंगरे परिवार को गर्व है कि अमेरिका जैसे बड़े देश में हमारी बेटी ने अपने हुनर का परिचय देते हुए खंडवा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया. अनुभूति कि इस उपलब्धि पर पूरे परिवार मे खुशी का माहौल है. रिश्तेदार और शहरवासी इस उपलब्धि पर बधाइयां दे रहे हैं.
न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी रैंप वाक कर चुकी हैं अनुभूति
अनुभूति के पिता अरुण कुमार ने बताया कि अमेरिका के सिएटल में 'मिसेज इंडिया एलीट 2023' प्रतियोगिता में भाग लेकर खंडवा की बेटी अनुभूति डोंगरे ने अपने सपनों का ताज अपने नाम कर नार्मदीय समाज का गौरव बढ़ाया है. अनुभूति डोंगरे ने इससे पहले महाकुंभ न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी रैंप वाक किया था.
ये भी पढ़ें :- Watch: एमपी भी गजब है! हेलमेट न लगाने पर खिलाए जा रहे काजू और बादाम! वीडियो वायरल