MP News: जल्द ही नवरात्रि पर्व की शुरुआत होने वाली है और मध्य प्रदेश में भी गरबा और डांडिया रास की धूम होगी. 9 दिन के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक रूप से गरबा संध्या होगी, जिसमें लोग एक दूसरे के साथ डांडिया करते और खुशियां मनाते देखेंगे. इस बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान आया है. उन्होंने मोहन यादव सरकार से मांग की है कि गरबा महोत्सव में बिना पहचान पत्र के लोगों को एंट्री न दी जाए.


पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने अपनी मांग में कहा है कि लव जिहाद को बढ़ावा न दें. गरबे में बिना पहचान पत्र के लोगों को प्रवेश न करने दिया जाए. वहीं, उन्होंने लोगों से कहा है, "पहचान छुपाकर गरबे में न आएं. अपनी पहचान के साथ आइए और परिवार वालों के साथ आइए, कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि, अपनी पहचान छुपाकर आप लव जिहाद को बढ़ावा नहीं दे सकते."


पिछली सरकार में भी जरूरी था आईडी कार्ड
उषा ठाकुर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलेंगी और इस बारे में चर्चा करेंगी कि महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड जरूर हो. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की पूर्व सरकार में गरबे में वोटर आईडी ले जाना जरूरी था. 


यह भी पढ़ें: झारखंड में MP के सीएम मोहन यादव बोले, 'अब समय आ गया है कि...'