Ujjain News: उज्जैन में महिला गैंग के कारनामों को जानकर हैरान हो जाएंगे आप, सीसीटीवी से हुआ खुलासा
UP Women Gang: उज्जैन में उत्तर प्रदेश की महिलाओं के एक गैंग द्वारा चैन काटने का मामला आया है. पिछले कई दिनों से चैन चोरी की घटना रोकना पुलिस के लिए चुनौती हो गई थी.
Mahakaleshwar Temple News: महिलाओं के साथ चैन झपटी की वारदातें तो देशभर में होती रहती है. लेकिन उज्जैन में उत्तर प्रदेश की महिलाओं के एक गैंग द्वारा चैन काटने का मामला सामने आया है. ये गैंग धार्मिक स्थलों पर महिला श्रद्धालुओं के गले से चैन काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी. इतनी सफाई से दांतो के जरिए चैन को काटा जाता था कि पीड़ित महिला को पता भी नहीं चलता था. इस वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिए है जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
सीसीटीवी से पकड़ी गई महिला
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और गढ़कालिका मंदिर में दो महिला श्रद्धालुओं की चैन चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में महाकाल थाना पुलिस के साथ-साथ जीवाजीगंज पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें एक महिला बड़ी ही चालाकी से महिला श्रद्धालु की सोने की चैन अपने दांतों से काट रही थी. इसी वीडियो के आधार पर जब पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश की तो उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया. इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी महिला को आगर रोड स्थित उसके डेरे से पकड़ा लिया. आरोपी महिला का नाम पूजा देवी भारती बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूजा देवी भारती उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सुल्तानपुर की रहने वाली हैं. उसने कुछ और महिलाओं के नाम भी बताए हैं. इसके आधार पर पुलिस अन्य महिलाओं की भी तलाश कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह गैंग बड़ी आसानी से वारदातों को अंजाम दे रही थी लेकिन धार्मिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की वजह से इनकी चालाकी पकड़ी गई.
ऐसे होती थी वारदात
दरअसल दो-तीन महिलाएं धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाकर एक साथ उस महिला को घेर लेती थी जिसके गले से सोने की चैन चुराना होती थी. इसके बाद पूजा देवी भारती अपने दांत से सोने की चैन काटकर चुरा लेती थी. पलक झपकते ही वारदात को अंजाम देकर तीनों महिलाएं वहां से गायब हो जाती थी. महिला होने की वजह से किसी पर शक भी नहीं होता था. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि इस गैंग का खुलासा पुलिस के लिए काफी चुनौती भरा रहा है. इस मामले में गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ा जाना अभी शेष है. उन्होंने बताया कि शातिर गैंग के सदस्य धार्मिक आयोजनों के बारे में पूरी जानकारी रखते थे. जहां भी भीड़ जमा होती थी वहां वारदात को अंजाम दे देते थे. इनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
Durg News: दुर्ग के गांव में पूर्व सरपंच की दबंगई, मामूली विवाद में महिलाओं को सरेआम डंडे से पीटा
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में जातिगत टिप्पणी पर भड़के युवक, मैनेजर की सरेआम कर दी धुनाई