भोपाल: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद आज पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का मध्य प्रदेश से एक गहरा रिश्ता है. आइए जानते हैं कि पुष्कर सिंह धामी का मध्य प्रदेश से क्या रिश्ता है.


सागर से कैसा है पुष्कर सिंह धामी का रिश्ता


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीवन का एक लंबा समय मध्य प्रदेश में गुजरा है. पुष्कर सिंह धामी एक मिलिट्री परिवार से संबंध रखते हैं.उनके पिता आर्मी में थे. वह कुछ साल तक सागर के कैंट एरिया में पदस्थ रहे.इस दौरान धामी और उनका परिवार सागर में ही निवास करता था. उनकी उस समय की शिक्षा सागर के ही सेंट्रल स्कूल में हुई. 


IIM और IIT इंदौर की साझेदारी, डाटा साइंस एंड मैनेजमेंट में शुरू किया अपनी तरह का पहला ऑनलाइन कोर्स, जानें डिटेल


सागर में ही उनका पढ़ाई के साथ-साथ लगाव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)से हुआ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पुष्कर सिंह धामी सागर में ही सीधे तौर पर जुड़े थे. इस दौरान उनका संपर्क पूर्व मंत्री हरनाम सिंह राठौर के परिवार से रहा. उनके बेटे और पूर्व विधायक हरबंस सिंह राठौर से उनके और घरेलू संबंध रहे हैं. दोनों आपस में मित्र भी हैं.


पूर्व विधायक हरबंस सिंह राठौर ने एबीपी को बताया कि हमारा पुराना पारिवारिक संबंध है. उत्तराखंड के सीएम बनने से पूर्व भी मैं कई बार पुष्कर सिंह जी के चुनाव के प्रचार हेतु उत्तराखंड गया हूं. उनके विभिन्न कार्यक्रमों में भाग भी ले चुका हूं.इस संबंध में सागर के अन्य कई पुराने मित्रों से भी चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री चुने जाने पर सागर के लिए भी गौरव का विषय है. सागर में पढ़ाई करने वाले पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चुने जाएंगे इससे सागर शहर में भी खुशी का माहौल है.


अंतरराष्ट्रीय बााजार में गेहूं की बढ़ती कीमतों का फायदा उठाने के लिए सरकार ने कमर कसी, दिल्ली में निर्यातकों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक कल