Gangotri Accident: उत्तराखंड में हादसा, मलबे में दबने से 4 की दर्दनाक मौत, मध्य प्रदेश के रहने वाले थे तीर्थयात्री
Gangotri Accident:रेस्क्यू टीम के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि जिसम स्थान पर मलबा गिरा, वहां रेस्क्यू टीम करीब 10-12 घंटे बाद पहुंच सकी है और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए गए.
![Gangotri Accident: उत्तराखंड में हादसा, मलबे में दबने से 4 की दर्दनाक मौत, मध्य प्रदेश के रहने वाले थे तीर्थयात्री Uttarakhand Gangotri Accident four pilgrims of Madhya Pradesh Died being buried under debris many injured ANN Gangotri Accident: उत्तराखंड में हादसा, मलबे में दबने से 4 की दर्दनाक मौत, मध्य प्रदेश के रहने वाले थे तीर्थयात्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/6732ea21034942b30401260d19cec85a1689059479215584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Accident: हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच एक बुरी खबर आई, जहां गंगोत्री में भूस्खलन के दौरान वाहनों के ऊपर बड़े बड़े पत्थर गिर गए. इन पत्थरों के नीचे दबने से मध्य प्रदेश के चार निवासियों की मौत हो गई है. दरअसल, उत्तराखंड में गंगोत्री के गंगनानी के पास एक पहाड़ से गिरे मलबे में चार तीर्थयात्री दब गए, जिस वजह से उनकी जान चली गई.
गौरतलब है कि तीर्थ यात्रियों से भरे वाहन को एक पहाड़ से गिरे मलबे ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा, इस हादसे में सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं. फिलहाल मृतकों और घायलों की सूची या जानकारी सामने नहीं आ सकी है. जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पहाड़ से गिरे मलबे में एक टेंपो ट्रैवलर और दो अन्य छोटे वाहन दब गए.
उत्तराखंड के सीएम धामी ने जताया शोक
इधर, आपदा प्रबंधन की टीम ने सूचना मिलने तक तीन शवों को बाहर निकाल लिया था. वहीं, एक शव को निकालने की कोशिश जारी है. दर्दनाक घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक ज़ाहिर किया है.
भारी पत्थरों में दबे एक शव को बाहर निकालना हुआ मुश्किल
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में घायल होने वाले सात लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पहाड़ से मलबा गिरने के कारण ये सभी लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि जो वाहन मलबे की चपेट में आया, उसमें करीब 35-36 लोग सवार थे. उत्तराखंड में लगातार बारिश और पहाड़ से गिर रहे पत्थर और मलबे के कारण एक यात्री का शव वाहन से बाहर निकालने में परेशानी भी आ रही है.
तीन पुरुष और एक महिला की मौत
इधर, रेस्क्यू टीम के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि जिस स्थान पर मलबा गिरा, वहां रेस्क्यू टीम करीब 10-12 घंटे बाद पहुंच सकी है और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए गए. आपको बता दें कि हादसे में तीन पुरुष और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है, जो लोग गंगोत्री के दर्शन करके वापस लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: Indore News: घर पर बिन बताए तालाब में नहाने गए थे तीन स्कूल फ्रेंड्स, पानी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)