MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गलत फोटो ट्वीट मामले को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. प्रदेश के खरगोन हिंसा मामले में गलत फोटो ट्वीट विवाद में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है. वहीं अब दिग्विजय सिंह पर भाजपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (V. D. Sharma) हमलावर हैं.


जानें क्या कहा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने?


मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह की अब गिरफ़्तारी होगी. वो बचेंगे नहीं उन्होंने बड़ा अपराध किया है. साथ ही जो बुलडोजर पॉलिटिक्स चल रही है उसमें जो दंगाई हैं उन पर करवाईं की जा रही है. किसी बेगुनाह को नहीं अपराधी को ही जेल भेजा जाएगा. 


Khargone Violence: MP सरकार ने दंगाइयों से हर्जाना वसूलने के लिए उठाया बड़ा कदम, वसूली के लिए ट्रिब्यूनल का गठन


वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने अपने ऊपर दर्ज हुई प्राथिमिकी को लेकर बयान दिया है.


उन्होंने कहा है कि अगर भाईचारा, प्रेम सद्भाव और सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने पर मेरे खिलाफ एक नहीं एक लाख मुकदमें भी दर्ज हो जाएं तो मुझे चिंता नहीं है. दरअसल दिग्विजय सिंह पर कथित मनगढ़ंत ट्वीट करने पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इसी मामले में उन्होंने बयान दिया है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ट्वीट अगर गलत था तो मैंने डिलीट भी कर दिया. 


जानें क्या है पूरा मामला?


इस मामले में दिग्विजय सिंह ने खरगोन प्रशासन पर भी सवाल खड़ा किया था कि क्या प्रशासन ने हथियार लेकर जुलूस निकालने की अनुमति दी थी. इस ट्वीट के लेकर दिग्विजय सिंह बाद में घिरते नजर आए क्योंकि उस ट्वीट में जो मस्जिद वाली तस्वीर थी वो मुजफ्फरपुर बिहार की थी, जिसे दिग्विजय सिंह ने खरगोन का बता दिया था.


हालांकि, दिग्विजय सिंह की तरफ से उस ट्वीट को बाद में डिलीट भी कर दिया गया था. इस बीच इंदौर में बीजेपी युवा मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका.


इसे भी पढ़ें:


MP News: विदेश की लग्जरी लाइफ छोड़कर वतन वापस लौटे, अब PM मोदी की इस योजना से प्रेरित होकर लगाई फैक्ट्री