MP Lok Sabha Election Exit Polls Result 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. सातवें चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल की चर्चा है. एग्जिट पोल के नतीजों से एनडीए गठबंधन गदगद है. एनडीएन गठबंधन की प्रमुख सहयोगी बीजेपी का जोश सातवें आसमान पर है. एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को उम्मीद के मुताबिक नतीजे मिलते नहीं नजर आ रहे हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों पर सयासी बयानबाजी का दौर भी जारी है.
मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना तय किया था. एग्जिट पोल के आंकड़ों से साबित भी होता है कि देश की जनता ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने दावा किया कि एग्जिट पोल के अनुमान से ज्यादा बीजेपी को लोकसभा की सीटें मिलेंगी. वीडी शर्मा के मुताबिक मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत का परचम लहरायेगी.
एग्जिट पोल के नतीजों पर वीडी शर्मा क्या बोले?
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि 4 जून को कांग्रेस औंधे मुंह गिरेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गरीब कल्याण, विकास और प्रधानमंत्री मोदी को ताकत देने के लिए जनता ने आशीर्वाद दिया है. उन्होंने बीजेपी के नारे पर भी बड़ा बयान दिया. वीडी शर्मा ने कहा कि अबकी बार 400 का नारा पूरा होगा. उन्होंने एग्जिट पोल में वोटिंग प्रतिशत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ेगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस 4 जून को औंधे मुंह गिरेगी. वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं.
एमपी में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी, 116 प्रेक्षकों की निगरानी में होगी काउंटिंग