उज्जैन: कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के पहले 12 से 14 साल की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. उज्जैन में टीकाकरण के बाद बच्चों ने खुशी जताई है. उनका कहना है कि टीकाकरण के बाद अब वे आजाद हो गए हैं.उन्हें परिवार की बंदिशों से भी मुक्ति मिल गई है. पहले दिन कई केंद्रों पर टीकारण कुछ समय की देरी से शुरू हुआ. 


कितने बच्चों का लगाने का लक्ष्य है


कोरोना की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है.ऐसी स्थिति में टीकाकरण अभियान को और तेज गति से चलाया जा रहा है.उज्जैन में रंग पंचमी पर्व निपटने के साथ ही टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया है.उज्जैन जिले में 78 हजार से अधिक बच्चों को सूचीबद्ध किया गया है.इन बच्चों का टीकाकरण होना सुनिश्चित किया गया है.इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.


उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से भी अपील की गई है कि वे सरकार के इस अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करें. कलेक्टर के मुताबिक अगर जानबूझकर कोई विद्यालय विद्यार्थियों को जागरूक नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.यह लक्ष्य रखा गया है कि 15 दिन के भीतर सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण पूरा कर दिया जाए.


MP News: बडवानी से केवडिया के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक नर्मदा में क्रूज चलाने की योजना, इतने तलाबों और जलाशयों में भी चलेगा


टीका लगवाने के बाद क्या बोले बच्चे


बुधवार को टीकाकरण कराने के बाद विद्यार्थियों ने काफी खुशी जताई. टीकाकरण को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह भी देखने को मिला.उज्जैन के एक निजी विद्यालय में टीकाकरण के बाद आयुष नामक विद्यार्थी ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में अब सभी दूर घूमने की आजादी मिल गई है.परिवार के लोग अभी तक बिना टीकाकरण की वजह से रोक-टोक करते थे.दूसरी तरफ चौथी लहर की आशंका भी जताई जा रही है.इस लजह से भी उन पर और भी पाबंदी लग जाती है,सरकार ने टीकाकरण के जरिए उन्हें बहुत बड़ी राहत दी है.


पहले दिन देरी से शुरू हुआ टीकाकरण


टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर केसी परमार ने बताया कि उज्जैन जिले में 173 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.अधिकांशतः टीकाकरण केंद्र स्कूल में बनाए गए हैं ताकि विद्यार्थियों को आसानी से वैक्सीनेशन किया जा सके.पहले दिन टीकाकरण में कुछ स्थानों पर थोड़ी देरी से कार्य शुरू होने की सूचना मिली है.उन्होंने बताया कि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बच्चों को टीके लगाए जाएंगे.





MP News: मध्य प्रदेश के आईएएस नियाख खान ने बॉलिबुड के खानों को बताया पर्दे का हीरो, सोनू सूद और नाना पाटेकर पर कही यह बात