Madhya pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक की. राज्य में कोरोना मामलाें में वृद्धि और ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए किशोरों के जल्द टीकाकरण पर भी खासतौर पर चर्चा की गई. हालांकि बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल अन्य किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. 


आपको बता दें कि नाइट कर्फ्यू  रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगी.  जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी. अन्य सभी कार्यक्रम यथावत चलते रहेंगे. हालांकि प्रदेश में कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो इसका ख्याल रखने काे कहा गया है. प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अभियान चलेगा. बुजुर्गों के वैक्सीनेशन को भी गति दी जाएगी. साथ ही बैठक में 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन जारी हुई 


एक नजर यहां जरूर डालें



  • 1 जनवरी 2022 से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

  • 15-18 वर्ष के किशोरों का कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन होगा.

  • 3 जनवरी 2022 से टीकाकरण शुरू होगा.

  •  किशोरों को केवल को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी.

  • रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड के अलावा 9 अन्य दस्तावेजों में से किसी एक का भी कर सकते हैं प्रयोग

  • स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य होगा.

  • ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने पर रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड मिलेगा.

  • वैक्सीनेशन सेंटर पर यह रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड बताना होगा.

  • वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी किशोर पंजीयन करवा सकते हैं.


इसे भी पढ़ें :


Jabalpur News: बारिश और ओले ने बदला मौसम का मिजाज, दिन में छाया अंधेरा, जानें कहां कितनी हुई बारिश


MP News: मध्य प्रदेश में लॉन्च किया गया टेलीमेडिसिन एप, घर बैठे मिलेगी चिकित्सक से परामर्श