Vaccine For Children in Jabalpur: जबलपुर में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वेक्सीन लगाने का 25 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य एक ही दिन में हासिल कर लिया गया. हालांकि वेक्सीनेशन का यह विशेष अभियान एक हफ्ते चलना है और इस दौरान 1 लाख 18 हजार किशोरों को टीका लगाया जाना है. वैसे आज मंगलवार को किशोरों को टीका नहीं लगेगा. जबलपुर में पंद्रह से अठारह वर्ष तक आयु के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने प्रारंभ किये गये अभियान के तहत सोमवार को पहले दिन जिले में 31 हजार 86 बच्चों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. बच्चों में कोरोना की वैक्सीन लगवाने काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही स्कूलों में बनाये गये विशेष टीकाकरण केन्द्रों पर बच्चों का पहुंचना शुरू हो गया था. किशोर बालक-बालिकाओं को कोरोना का टीका लगाने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दो सौ से अधिक टीकाकरण केन्द्र बनाये गये थे.
तीसरी लहर से निपटने की तैयारी देखने पहुंचे मंत्री
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने जिले में की गई तैयारियों का जायजा लेने जबलपुर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के लोक निर्माण, कुटरी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने मनमोहन नगर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बने किड्स फ्रेण्डली वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया.इस दौरान भार्गव ने अपनी तरह के प्रदेश के पहले इस सेंटर पर कोरोना का टीका लगवाने आये बच्चों से बातचीत भी की. उनके साथ सांसद राकेश सिंह, विधायक सुशील तिवारी इंदू, विधायक अशोक रोहाणी, जीएस ठाकुर एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शशिकांत सोनी भी मौजूद थे. मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब वैक्सीनेशन टीम को देखकर लोग घर या गांव तक छोड़ दिया करने थे. अब सभी के प्रयासों से जागरूकता का यह परिणाम है कि बच्चें भी निडर होकर अपनी बारी आने का इंतजार किये बिना पहले वैक्सीन लगाने का आग्रह कर रहे है.
आज सिर्फ 18+ का होगा वैक्सीनेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस एस दाहिया ने बताया कि नियमित टीकाकरण का दिन निर्धारित होने की वजह से आज मंगलवार 4 जनवरी को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय अस्पतालों एवं सामुदायिक केन्द्रों में ही कोरोना का टीका लगाया जायेगा. इन टीकाकरण केन्द्रों पर केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी. बच्चों को वैक्सीन लगाने का अभियान बुधवार 5 जनवरी से पुन: शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: