Vaishali Thakkar Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर द्वारा शनिवार रात इंदौर स्थित निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद अब प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं. वैशाली की मां ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया है कि जिस लड़की ने 8 दिन पहले किसी अपने दोस्त को आत्महत्या करने से रोका हो उसे किस हद तक के परेशान किया जा रहा होगा कि उसने आत्महत्या जैसा कदम खुद उठा लिया. दरअसल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मां अन्नू कौर ठक्कर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वैशाली और राहुल नवलानी की मुलाकात फर्स्ट लाकडाउन के बाद इंदौर में हुई थी. दोनों की दोस्ती बढ़ती गई.


चूंकि राहुल पहले से शादीशुदा था जिसके दो बच्चे भी थे वैशाली को उसने कहा कि मैं अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी कर लूंगा लेकिन जब वैशाली ने समझा कि यह हो नहीं सकता तो उसने उससे दूरी बना ली और फिर वैशाली ने सगाई कर ली जिससे वह दुखी होकर वैशाली को परेशान करने लग गया.


इसकी जानकारी हमें नहीं थी वैशाली द्वारा बताया गया कि पिछले ढाई साल से राहुल इतना परेशान कर रहा है. राहुल को बुलाकर समझाया भी गया लेकिन वह नहीं माना और उसकी पत्नी दिशा ने भी कहा था कि वैशाली की जिंदगी खराब कर देगी और वह उसने कर दी.




वैशाली ने आत्महत्या के पहले अपनी मां से कहा था कि 'राहुल डर फिल्म की शाहरुख खान' की तरह है. राहुल वो जितना बाहर से स्वीट है उतना ही अंदर से खतरनाक है. राहुल द्वारा वैशाली को इतना प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे काफी समय से वैशाली अपने आप को शांत रखने के लिए महामृत्युंजय का जाप सुनती थी प्रतिदिन मेडिटेशन किया करती थी जिसका जिक्र उसने अपने सुसाइड नोट में भी किया है. साथ ही रोहित के नाम का भी सुसाइड नोट में जिक्र किया है. रोहित दिशा का भाई है. राहुल, दिशा के अलावा रोहित भी वैशाली की मौत का जिम्मेदार हैं.




अभी 7 दिन पहले वैशाली ने अपने मंगेतर मीतेश के साथ फ़ोटो स्टोरी अपलोड की थी. मितेश को सोशल मीडिया पर राहुल ने मेसेज की थी की इससे शादी न करें वैशाली कैरेक्टर लेस है. जिससे मितेश भी डिस्टर्ब हो गया था. मितेश व वैशाली की 20 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज होने वाली थी जिसे वह आगे सोचने की बात कह रहा था जिससे वैशाली ज्यादा परेशान चल रही थी जिसके चलते उसने आत्महत्या की है. बस मीडिया से निवेदन है सच सामने लाए मेरी बेटी को न्याय दिलाएं. राहुल व दिशा पर हत्या की धाराओ में केस दर्ज होना चाहिए.


इसे भी पढ़ें:


MP News: आधी रात को सड़क पर उतरे इंदौर पुलिस कमिश्नर, पुलिसकर्मियों से लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा


वहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा है कि पुलिस द्वारा सभी तकनीकी बिंदुओं पर जांच की जा रही है राहुल द्वारा वैशाली के मंगेतर को किस तरह के मैसेज किए गए थे उसकी भी जांच की जाएगी. सभी इलेक्ट्रानिक गेजेट्स की जांच की जा रही है.फिलहाल राहुल नवलानी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि राहुल देश छोड़ कर विदेश न सके.