Valentine's Day 2023: अब MP में उठी 'काउ हग डे' मनाने की बात, स्वामी अखिलेश्वरानंद ने क्यों कहा- 'गौमाता को लगाएं गले'
Cow Hug Day 2023: स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने केंद्र सरकार की अपील का समर्थन करते हुए कहा- 'हर नागरिक का कर्त्तव्य है कि भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति को हावी ना होने दें.'
Valentine's Day 2023: मध्य प्रदेश गोपालन और पशुधन संवर्धन बोर्ड (MP Gopalan and Livestock Promotion Board) ने 14 फरवरी को गायों को गले लगाने और चारा खिलाने की अपील की है. 14 फरवरी को मनाया जाने वाला वैलेंटाइन डे विभिन्न देशों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. पशुधन संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज (Swami Akhileshwaranand Giri Maharaj) ने युवाओं को सलाह दी है कि वैलेंटाइन डे की जगह 'काउ हग डे' (Cow Hug Day) मनाने से भारतीय संस्कृति की रक्षा होगी.
'14 फरवरी को युवा गाय को लगाएं गले'
मध्यप्रदेश गोपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की अपील भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के बाद आई है. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को 'गौ आलिंगन दिवस' मनाने का आह्वान किया था. अब स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने भी भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को अनपेक्षित त्यौहार जोर पकड़ते जा रहा है. वेलेंटाइन डे को हम अपसंस्कृति का भारत मे प्रवेश मानते हैं.
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की अपील मार्मिक है. 14 फरवरी को युवा वैलेंटाइन डे की जगह गौ आलिंगन दिवस मनाएं. अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने कहा कि वेलेंटाइन डे पर गायों को गले लगाने से अपसंस्कृति का प्रसार रुकेगा और भारतीय संस्कृति के मूल्यों की रक्षा हो सकेगी.
अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने की अपील
हर नागरिक का कर्त्तव्य है कि भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति को हावी ना होने दें. जरूरी है कि गायों की सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प ले. बता दे कि वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत 7 फरवरी से हो चुकी है. रोज डे (Rose Day) से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हुई है. वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी तक चलेगा. प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (Teddy Day), प्रॉमिस डे (Promise Day), हग डे (Hug Day) और किस डे (Kiss Day) के बाद वेलेंटाइन डे आता है. मोहब्बत करने वाले वेलेंटाइन वीक को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. पूरी दुनिया मे वेलेंटाइन डे को प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.
Indore News: प्रपोज डे पर आशिक ने इनकार सुना तो लड़की पर चला दी गोली, बीच बचाव में आए दोस्त भी घायल