एक्सप्लोरर
Valentine's Day 2022: रानी रूपमति और बाज बहादुर के अमर प्रेम की निशानी बनी खंडहर, जानें- दोनों के प्यार की क्यों होती है चर्चा
Valentine's Day 2022: इछावर के दौलतपुर में खेली, पली और बड़ी हुई रानी रूपमती का मालवा के सुल्तान ग्यासुद्दीन के पुत्र बाज बहादुर के साथ प्रेम-प्रसंग आज भी इतिहास के पन्नों में आदर्श माना जाता है.

रानी रूपमती और सुल्तान बाज बहादुर के प्यार का गवाह है ये खंडहर किला
Love Story of Rani Roopmati and Baz Bahadur: 'तन से तन का मिलन हो न पाया तो क्या, मन से मन का मिलन कोई कम तो नहीं, खुशबू आती रहे दूर ही से सही, सामने हो चमन कोई कम तो नहीं', फिल्म 'सरस्वतीचंद्र' के एक गाने की ये पक्तियां रानी रूपमती (Rani Roopmati) और सुल्तान बाज बहादुर (Baz Bahadur) की अमर प्रेम गाथा के रूप में चरितार्थ है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में दौलतपुर गांव खिवनी अभ्यारण की सीमा पर बसा हुआ है. साथ ही इसका ऐतिहासिक महत्व भी है. यह मालवा के युवराज बाज बहादुर और रानी रूपमती का लव प्वॉइंट रहा है.
दौलतपुर शांति सद्भाव और प्रेम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रहा है. इछावर के दौलतपुर क्षेत्र के जंगलों में खेली, पली और बड़ी हुई रानी रूपमती का मालवा के सुल्तान ग्यासुद्दीन के पुत्र युवराज बाज बहादुर के साथ प्रेम-प्रसंग आज भी इतिहास के पन्नों में आदर्श माना जाता है. ग्रामीण परिवेश में पली रानी रूपमती को कोख से ही अद्भुत सुंदरता प्राप्त थी. वह जितनी सुंदर थी उतनी ही अच्छी गायिका भी थी.
रानी रूपमती ने नहीं किया धर्म परिवर्तन
इतिहास के पन्नों में उल्लेख है कि रानी रूपमती ने मांडवगढ़ में सुल्तान बाज बहादुर के साथ आर्दश प्रेमिका के रूप में जीवन बिताते हुए प्रेम की अमर गाथा लिखी. रानी रूपमती ने न तो धर्म परिवर्तन किया बल्कि पृथक महल में केवल प्रेमिका के रूप में जीवन बिताया. दोनों प्रेमी युगल की सारंगपुर में पास-पास बनी मजार आज भी प्रेम की अमर गाथा का बयान कर रही है. रानी रूपमती और बाज बहादुर की इस अमर प्रेम गाथा से 14 फरवरी को यानी वैलेंटाइन डे पर कितने युवा प्रेरणा लेंगे, यह अलग बात है, लेकिन दौलतपुर प्रदेश का एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जो रानी रूपमती और बाज बहादुर के अमर प्रेम का साक्षी है.
यहां के खंडहर और इमारतें हमें इतिहास के उस झरोखे का दर्शन कराते हैं, जिसमें हम दौलतपुर की विशाल समृद्ध विरासत से रूबरू होते हैं. रानी रूपमती का किला इनके प्यार का गवाह है. भारतीय संस्कृति के समर्थक जहां इस वैलेंटाइन डे को मनाने का विरोध तो करते हैं, लेकिन वे भी इस दिन को मित्र दिवस, मातृ-पितृ दिवस या फिर शुभेच्छा दिवस मनाने की बात कर इसका प्रचार भी करते हैं. युवाओं का कहना है कि वैलेंटाइन डे को पूरी तरह से नकारना गलत है, क्योंकि इस बहाने अपने दिल की बात को बताने का सुनहरा मौका मिल जाता है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion