Valentine Day 2023: रोज डे के साथ ही आज से प्यार भरे सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो गई है. आज से ठीक सात दिन बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाएगा. इस दिन लव बर्ड्स एक-दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन डे के लिए राजधानी भोपाल के बाजार पूरी तरह से सज गए हैं. बाजारों पर भी प्यार का खुमार चढ़ता दिखाई दे रहा है.


बाजारों में हर तरफ गुलाव और तोहफे बिकते दिखाई दे रहे हैं. शहर के टूरिस्ट स्पॉट भी इस प्यार भरे दिन के लिए तैयार किये जा रहे हैं, इसके साथ-साथ होटलों को भी वैलेंटाइन वीक थीम के आधार पर सजाया जा रहा है. होटलों में सनडाउनर पार्टी, डीजे पार्टी, कैपिंग, ट्रेकिंग, म्यूजिकल डिनर जैसे अलग-अलग थीम्स पर तैयारियां की जा रही हैं. 


बाजारों में 5 रुपए से लेकर 5 हजार तक के फूल
बता दें कि फूल विक्रेता भी वैलेंटाइन वीक का खासतौर से इंतजार करते हैं. हालांकि वैलेंटाइन वीक पर महंगाई का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. बाजार में बिकने वाले फूल पहले के मुकाबले काफी महंगे हो गए हैं. फूल व्यापारियों के अनुसार इस बार पांच रुपए से लेकर पांच हजार तक के गुलदस्ते बिकने के लिए तैयार हैं. 


आज रोज़ डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते के सातों दिनों के बारे में...
7 फरवरी : रोज डे- रोज डे से ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. इस दिन खासकर लाल गुलाब दिया जाता है, जिसके चलते बाजार भी गुलाब के फूलों से गुलजार दिखा.


8 फरवरी: प्रपोज डे- इस दिन आप जिससे भी प्यार करते हों उससे बिना झिझके अपने दिल की बात कह सकते हैं. इसके अलावा प्रेमी जोड़े खास तरह से एक-दूसरे को अपने दिल का हाल सुनाते हैं.


9 फरवरी: चॉकलेट डे- इस दिन लोग अपने प्यार में और अधिक मिठास घोलने के लिए एक-दूजे को चॉकलेट खिलाते हैं. इसके साथ ही वे उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं.


10 फरवरी: टेडी डे- इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. बता दें कि टेडी बियर लड़कियों को खास तौर पर पसंद आता है.
 
11 फरवरी: प्रॉमिस प्रोमिस डे- वैसे तो प्यार किसी भी तरह की कसमें-वादों का मोहताज नहीं होता लेकिन सामाजिक परंपराओं को देखते हुए प्रोमिस डे का खास महत्व है. इस दिन लोग अपने प्यार को निभाने के लिए एक-दूसरे से प्रॉमिस करते हैं और हमेशा एक-दूसरे का साथ देने की कसमें खाते हैं.


12 फरवरी: हग डे- प्यार भरे सप्ताह का यह छठवां दिन आपको किसी और के दिल में धड़कने का एहसास करवाता है, इस दिन लोग जिससे प्यार करते हैं उसे हग करके अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं, जिससे दूसरे पार्टनर को स्पेशल फील होता है. 


13 फरवरी: Kiss डे-  इस सप्ताह का आखिरी दिन बेहद रोमांटिक माना जाता है, इस दिन दो प्यार करने वाले जोड़े एक-दूसरे को किस करके उस पल को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं.


14 फरवरी: वैलेंटाइन डे- पूरा सप्ताह बीतने के बाद सबसे आखिर में वैलेंटाइन डे आता है जिसका लोग पूरी साल बेहद ही बेचैनी से इंतजार करते हैं. ये दिन प्यार करने वालों के लिए बेहद ही खास माना जाता है. यह हर साल 14 फरवरी को ही मनाया जाता है. इस दिन दोनों प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को स्पेशल महसूस करवाने की कोशिश करते हैं.


यह भी पढ़ें:


MP News: दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाने की तरीख तय, कूनो पार्क में किए जा रहे चीतों के क्वारंटीन के इंतजाम