Valentine Week 2023: प्यार भरे सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के दूसरे दिन प्रपोज डे (Propose Day) पर राजधानी भोपाल का लेक व्यू प्वाइंट गुलजार दिखा. खुशनुमा माहौल के बीच प्रेमियों ने पार्टनर को प्रपोज किया. सुबह से लेक व्यू प्वाइंट पर प्रेमी जोड़े की भीड़ उमड़ी. सात फरवरी से शुरु हुए प्यार भरे सप्ताह को मनाने के लिए राजधानी भोपाल तैयार है.


बड़ा तालाब, लेक व्यू प्वाइंट, वन विहार, बिड़ला मंदिर, जनजातीय संग्रहालय, भीमबेटका, सांची स्तूप और मनोरम स्थलों पर वैलेंटाइन वीक को यादगार बनाने के लिए प्रेम जोड़ी पहुंचते हैं. वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) से एक सप्ताह पहले अलग-अलग डे का सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है. सप्ताह बीतने के बाद आखिर में वैलेंटाइन डे आता है. वैलेंटाइन डे का इंतजार प्यार करनेवालों को शिद्दत से रहता है. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे पर पार्टनर एक दूसरे को स्पेशल महसूस करवाने की कोशिश करते हैं. 


9 फरवरी
चॉकलेट डे (Chocolate Day) वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन मनाया जाता है. 9 फरवरी को प्रेम में मिठास घोलने के लिए पार्टनर एक दूसरे को चॉकलेट खिलाएंगे. चॉकलेट खिलाने के साथ दिल की छिपी बात का इजहार भी करेंगे. 


10 फरवरी 
टेडी डे (Teddy Day) प्यार भरे सप्ताह के चौथे दिन 10 फरवरी को मनाया जाता है. प्रेमी पार्टनर को वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन गिफ्ट भेंट करते हैं. गिफ्ट में टेडी देने की वजह नाम पड़ा है. बता दें कि खिलौना खास तौर पर महिलाओं को बेहद पसंद आता है. 


11 फरवरी
प्रॉमिस प्रोमिस डे (Promise Day) 11 फरवरी को मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन प्यार में कस्मे- वादों की रस्म निभाई जाती है. सामाजिक परंपराओं को देखते हुए प्रॉमिस डे का खास महत्व है. प्रेमी जोड़े मुहब्बत के रिश्ते को निभाने के लिए एक दूसरे से प्रॉमिस करते हैं.


12 फरवरी
हग डे (Hug Day) वैलेंटाइन वीक के छठवें दिन पड़ता है. 12 फरवरी को पार्टनर के दिल में धड़कने का एहसास पैदा किया जाता है. प्यार में पार्टनर को हग कर भावनाओं का इजहार किया जाता है. हग से पार्टनर को स्पेशल फील होता है. 


13 फरवरी
किस डे (Kiss Day) वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन बेहद रोमांटिक माना जाता है. इस दिन दो प्यार करने वाले एक दूसरे को किस कर पल को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं.


14 फरवरी 
वैलेंटाइन डे (Valentine Day) का प्रेमी साल भर तक इंतजार करते हैं. मोहब्बत का इजहार करने का सबसे अच्छा दिन होता है. रिश्तों को मजबूती देने के लिए पार्टनर का दिल जीता जाता है. 


MSME सेक्टर के तहत पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, योजना के तहत होगा शिल्पकारों की आय में इजाफा