MP Secretariat Building Fire Breaks: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में शनिवार को सुबह नौ बजे आग लग गई थी. इस आगजनी की घटना के साथ ही राजनीति में शुरू हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव से पहले सतपुड़ा भवन में आग लगी थी और अब लोकसभा चुनाव से पहले वल्लभ भवन में आग लग गई है. यह आगजनी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्टाचार की फाइलों को दबाया जा रहा है.
विधानसभा चुनाव से पहले 12 जून 2023 की शाम चार बजे मंत्रालय के ठीक सामने सतपुड़ा भवन में आग लग गई थी. इस आग पर 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा रहा था. इस आगजनी में भी जमकर राजनीति हुई थी. इस आगजनी को लेकर तत्कालीन सीएम ने कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने भी 287 पेज की रिपोर्ट शासन को सौंपी थी.
जांच कमेटी ने तीन स्पॉट इंस्पेक्शन, 32 लोगों के शपथ पूर्वक बयान, स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैब की जांच रिपोर्ट, चीफ इलेक्ट्रिसिटी इंस्पेक्टर और उनकी टीम की टेक्निकल रिपोर्ट के साथ-साथ आग से हुए नुकसान के आकलन के लिए बनी पीडब्ल्यूडी विभाग की दो सब कमेटियों के प्रतिवेदन को शामिल करते हुए रिपोर्ट सौंपी थी.
लोकसभा चुनाव से पूर्व मंत्रालय में लगी आग
अब लोकसभा चुनाव से पूर्व मंत्रालय में आगजनी की घटना हुई है. आग पर काबू पाने एयरपोर्ट, नगर निगम सहित सेना की दमकलों की मदद ली गई. यह आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी है. आग की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर फायर बिग्रेड वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. मंत्रालय में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया.
सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश
इधर आगजनी की घटना मिलने ही सीएम डॉ. मोहन यादव भी अलर्ट हो गए हैं. सीएम डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री सचिव को निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज न जले. आग पर काबू पाने के साथ ही घटना के कारण की जानकारी भी प्राप्त की जाए. सीएम ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसका एहतियात रखा जाए.
भ्रष्टाचार की फाइलों को दबाया जा रहा?
इस आगजनी को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार की फाइलों को दबाया जा रहा है. वही वल्लभ भवन के बाहर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया तो धरने पर बैठ गए थे. जिन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बीजेपी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
. 2018 विधानसभा चुनाव से पहले विध्यांचल भवन मे आग.
. 2023 विधानसभा चुनाव से पहले सतपुड़ा भवन में.
. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रालय भवन में आग.
मंत्रालय में आग लगने पर क्या कहा मजदूर?
राजाराम केथवास मजदूर जो मंत्रालय भवन के पास झुग्गी में रहते हैं. उनका कहना है जब मै सुबह टहलने आया था तब सोचा रद्दी मे आग लगाई होग, लेकिन जब घर पर पहुंचा तब तक आग बड़ गई थी और भयानक रूप ले लिया था.आग लगने के तो कई सवाल है लेकिन इस मंत्रालय के अंदर इतनी सुरक्षा है कि आम आदमी को नहीं जाने दिया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे ही सामने सतपुड़ा विंध्याचल भवन और अब मंत्रालय में आग लगी है.
ये भी पढ़ें: Suresh Pachauri News: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने आखिर क्यों छोड़ी कांग्रेस? अब खुद बताई वजह