MP News: मध्य प्रदेश के वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan) में आग लगने की घटना की जांच के लिए एक टीम का घटन किया गया है. वल्लभ भवन में सचिवालय मौजूद है. जांच टीम में सात सदस्य हैं जो कि अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी. टीम का नेतृत्व लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (Education Department) के अपर सचिव मोहम्मद सुलेमान करेंगे. 


सात सदस्यीय टीम में गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे सदस्य, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, अतिरिक्त महानिदेशक अग्नि शमन सेवाएं आशुतोष राय, भोपाल संभाग आयुक्त पवन शर्मा और भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र शामिल हैं. मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन उप सचिव माधवी नागेन्द्र के आदेशानुसार सात दिवसीय टीम का गठन किया गया है.


आग बुझाने के लिए सेना के दमकल वाहन लाए गए
वल्लभ भवन में शनिवार सुबह आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि सेना के दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के दौरान कुछ लोग भवन में फंस गए थे. आग लगने की यह घटना तीसरी मंजिल पर हुई थी. वहीं, आग लगने की घटना से सरकारी दस्तावेज के नष्ट होने की आशंका है जिसको लेकर विपक्षी कांग्रेस ने सरकार पर सवाल दागे हैं.


विपक्ष ने बीजेपी को निशाने पर लिया
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए बीजेपी साजिश रच रही है तो वहीं कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की हर सरकार भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अग्निकांड का सहारा लेती है. मध्य प्रदेश की जनता देख रही है कि पहले तो बीजपी की सरकार घोटाला करती है और फिर उसकी लीपापोती करती है और जब इससे भी काम नहीं बनता तो कागजात में आग लगा देती है. कांग्रेस यह आरोप इसलिए भी लगा रही है क्योंकि पिछले साल ही सतपुड़ा बिल्डिंग में आग लग गई थी जिसमें सरकारी दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे.


ये भी पढ़ेंMP News: सुरेश पचौरी के कांग्रेस छोड़ने पर दिग्विजय सिंह का इमोशनल पोस्ट, '50 साल का रिश्ता भी कोई यूं तोड़ता है...'