Vande Bharat Train Cleaning: इंडियन रेलवे ने वन्दे भारत ट्रेन में सफाई के लिए  "14 Minute Miracle" योजना शुरू की गई है. यह योजना वन्दे भारत ट्रेन में बेहतर साफ-सफाई देने के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा रविवार (1 अक्टूबर) से शुरू की गई है. '14 Minute Miracle' योजना का सफल कार्यान्वयन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर किया गया. बता दें कि, 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया था. इस दौरान भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक देवाशीष त्रिपाठी की मौजूदगी में गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर-रानी कमलापति वन्दे भारत ट्रेन में  “14 Minute Miracle” का यह टास्क पूरा किया गया.


रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर यात्रियों के उतरने के बाद सफाई के लिए नामित वन्दे वीरों द्वारा 14 मिनट में सभी कोचों की सफाई कर इस योजना को सफल बनाने में योगदान दिया गया. डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने वन्दे वीरों द्वारा किए गए सराहनीय काम के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे. भारतीय रेल द्वारा गौरवशाली वन्दे भारत ट्रेनों का परिचालन भारतीय रेल के कई प्रमुख स्टेशनों के मध्य किया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन अपने स्वदेशीकरण के लिए जानी जाती है. यह यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. ये ट्रेनें तेज आरामदायक और उल्लेखनीय रूप से सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करती हैं.


यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक भारतीय रेल वन्दे भारत ट्रेन में यात्रियों की सुख सुविधाओं को प्रदान करने हेतु वचनवद्ध है. विशेष रूप से साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान सुखद अनुभूति प्राप्त हो सके. यहां बताते चले कि वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था. यह भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन और  बिना इंजन वाली ट्रेन है. यह पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्मित होने वाली पहली ट्रेन भी है. इसे सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नै (आईसीएफ) द्वारा 18 महीने की अवधि में भारत सरकार के मेक इन इंडिया पहल के तहत डिजाइन और बनाया गया था.



ये भी पढ़ें: MP Elections: 'राजा महाराजा बिक गए आदिवासी नहीं बिका', दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार लगाए ये बड़ा आरोप