Bhopal To Jabalpur Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश (MP) में 27 जून से भोपाल-जबलपुर (Bhopal To Jabalpur) के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन के समय में बदलाव कर दिया गया है. अब यह ट्रेन जबलपुर से सुबह भोपाल के रवाना होगी. वहां के रानी कमलापति स्टेशन से ये ट्रेन जबलपुर के लिए शाम को वापस लौटेगी.  जबलपुर से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 27 जून को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.


अब इस ट्रेन के शेड्यूल और नंबर में रेलवे ने अंतिम समय मे बदलाव किया है. यह ट्रेन 8-8 कोचों के रैक के साथ चलेगी. जबलपुर वाली वंदे भारत का संचालन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से किया जाएगा, जबकि इंदौर वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन तक आवागमन करेगी. पहले यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह 9:30 जबलपुर के लिए खुलने वाली थी. जबलपुर-भोपाल वंदे भारत मंगलवार छोड़ हफ्ते में 6 दिन चलेगी.


इन स्टेशनों पर रहेगा वन्दे भारत का हॉल्ट
ट्रेन नंबर 20174 जबलपुर-आरकेएमपी वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होकर 6:55 बजे नरसिंहपुर, 7:55 बजे पिपरिया, 8:55 बजे इटारसी, 9:23 बजे नर्मदापुरम और सुबह 10:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 20173 आरकेएमपी-जबलपुर वंदे भारत शाम 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी. यह शाम 7:51 बजे नर्मदापुरम, 8:15 इटारसी, रात 9:15 पिपरिया, 10:15 नरसिंहपुर और रात 11:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वन्दे भारत का आते- जाते वक्त नर्मदापुरम, पिपरिया और नरसिंहपुर में 2-2 मिनट का हॉल्ट रहेगा. 


4 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी जबलपुर से भोपाल की दूरी
जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली यह प्रसिद्ध और बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन 330 किलोमीटर का सफर मात्र 4 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी. इस ट्रेन की औसत स्पीड 71 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.  मध्य प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण सौगात के तौर पर जबलपुर से प्रारंभ होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस स्वचालित सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन को मेक इन इंडिया के तहत पूरी तरह से स्वदेश में तैयार किया गया है.


बता दें इस ट्रेन में दिव्यांगों के अनुकूल सीटों के हैंडल के ऊपर बेल अक्षरों में सीट संख्या दी गई है. प्रदेश के पर्यटन, शिक्षा और अर्थव्यवस्था में विकास को बढ़ावा देने के लिए यह ट्रेन बहुत ही उपयोगी होगी. इसमें सभी श्रेणियों में आरामदायक सीट प्रदान की गई है, जबकि एक्सक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई है.


Mahakal News: 'जरा हटके, जरा बचके' की सफलता के बाद फिर महाकाल की शरण में पहुंचीं सारा अली खान, पुजारी ने क्या बताया