Vande Bharat Express: केन्द्र सरकार महत्वकांक्षी ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat) में लापरवाही का मामला सामने आया है. भोपाल (Bhopal) के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरजत निजामद्दीन जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री के खाने में कॉकरोच निकला है. कॉकरोच निकलने के बाद यात्री और उसके परिजनों ने खासी नाराजगी जताई. साथ ही रेलवे से संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. इधर रेलवे का दावा है कि संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी.
मामला 25 जुलाई का बताया जा रहा है. कोच नंबर सी-8, सीट नंबर 57 पर भोपाल से ग्वालियर की यात्रा कर रहे यात्री को खाने में पराठे परोसे गए थे. यह खाना यात्री अपने परिवार के साथ कर रहा था, तभी पराठे में कॉकरोच निकला. इससे यात्री और उसके परिजन काफी नाराज हो गए. इसके बाद यात्री और उसके परिजनों ने खाने में कॉकरोच निकलने की शिकायत रेलवे अधिकारियों से की. यात्री और उसके परिजनों ने रेलवे अधिकारियों से संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
रेलवे का दावा, होगी कार्रवाई
खाने में काकरोच निकलने और यात्री और उसके परिजनों द्वारा नाराजगी जताने के बाद रेलवे ने संबंधित यात्री से दावा किया है कि इस मामले को काफी गंभीरत से लिया जाएगा. आईआरसीटीसी के माध्यम से कैटरिंग की व्यवस्था करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की जा रही है. उसे सख्त चेतावनी दी गई है और उचित दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. वंदे भारत ट्रेन में भोजन में हुई इस बड़ी खामी के बाद रेलवे के अफसरों ने लाइसेंस धारी को पैंट्री कार में भोजन तैयार करने के दौरान उचित साफ सफाई, सावधानी बरतने और कीट नियंत्रण व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है.
पीएम मोदी ने दी थी सौगात
वहीं ठेकेदार को स्पष्ट किया है कि भोजन बनाते समय सभी जरुरी सावधानियों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. बता दें दिल्ली-मुबई के बाद मध्य प्रदेश में 3 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रीवा में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी.