Vande Bharat Express: इंदौर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ये है पूरा शेड्यूल, जानें कितने बजे पहुंचेगी उज्जैन और क्या होंगे स्टॉपेज
Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया. 27 जून को यह ट्रेन जबलपुर से इंदौर के लिए रवाना होगी. अगले कुछ दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है.
Vande Bharat Express: जबलपुर वंदे भारत ट्रेन के लिए कवायद अंतिम चरण में है. 27 जून को पीएम मोदी भोपाल से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में रविवार छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी. वंदे भारत ट्रेन इंदौर से सुबह 5.50 बजे निकलेगी, 3.15 घंटे में भोपाल पर स्टॉपेज होगा. इसके बाद दोपहर 2.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
इंदौर-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पश्चिम रेल मंडल द्वारा साझा किए ट्रेन के शेड्यूल के अनुसार वंदे भारत इंदौर से सुबह 5.50 बजे निकलेगी और 3.20 घंटे में भोपाल पहुंचेगी. फिर भोपाल से ये ट्रेन सुबह 9.25 पर रवाना होकर 2.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इस तरह करीब 8.30 घंटे में यह ट्रेन इंदौर से जबलपुर का सफर पूरा करेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टाफ की ट्रेनिंग पूरी
आखिरकार इंदौर जबलपुर वंदे भारत ट्रेन के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया. 27 जून को यह ट्रेन जबलपुर से इंदौर के लिए रवाना होगी. ट्रेन को लेकर बता दें कि यह दरअसल इंदौर जबलपुर ट्रेन रहेगी. इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन के लिए रेलवे स्टाफ का प्रशिक्षण भी हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में यह ट्रेन 8 कोच के साथ चलेगी.
पहले के दिन भोपाल से इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन सभी स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा और सभी जगह इसका स्वागत किया जाएगा. शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत इंदौर से सुबह 5.50 बजे निकलेगी और करीब सवा 3 घंटे में भोपाल मुख्य स्टेशन पहुंचेगी. भोपाल से ये ट्रेन सुबह 9.25 बजे रवाना होकर दोपहर 2.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इस तरह ट्रेन करीब 8.30 घंटे में इंदौर से जबलपुर का सफर पूरा करेगी, जबकि वर्तमान में चल रही ट्रेनें 10 से 12 घंटे से ज्यादा समय में इंदौर जबलपुर का सफर तय करती हैं.
14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच
हालांकि अगले कुछ दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. जानकारी के अनुसार, यह इंदौर जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. शेड्यूल में आने के बाद इस ट्रेन में कुल 16 कोच रहेंगे जिनमें 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं. इनसे 1128 यात्री यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन का मेंटेनेंस इंदौर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर पिटलाइन पर होगा.