Vande Bharat Express: हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin)-रानी कमलापति (Rani Kamlapati) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) गुरुवार शाम को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ग्वालियर (Gwalior) स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और इसका बोनट खुल गया. एक रेलवे अधिकारी ने यह जानकारी दी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.


अधिकारी ने बताया कि रानी कमलापति जाने वाली ट्रेन (संख्या 20172) शाम करीब सवा छह बजे गाय से टकराई और करीब 15 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही. उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ग्वालियर जिले में डबरा की ओर जाने वाली रेल की पटरियों पर अचानक गाय आ गई. अधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त हिस्से की आवश्यक मरम्मत के बाद ट्रेन ने अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी. वहीं ट्रेन को देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए.


इस पहले भी  हुई है ट्रेन हादसे का शिकार
यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुई है. वंदे भारत एक्सप्रेस के पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. वंदे भारत ट्रेन में पशुओं और मवेशियों के टकराने की घटनाओं से रेल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. रेलवे द्वारा इन्हें रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं


पीएम  मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
बता दें एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अप्रैल को रानी कमलाप्तिर (भोपाल) और हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के बीच इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. अभी इसे चले हुए एक महीना भी नहीं हुआ और इसके साथ हादसा हो गया. गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली स्टेशन तक जाने में 7 घंटे 50 मिनट का समय लेती है.


Jabalpur Court: दोहरे हत्याकांड में तीन सगे भाइयों को फांसी की सजा, बच्चे की गवाही बना फैसले का आधार