Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा के लिहाज से कोई खामी नहीं है. भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के बैटरी बॉक्स में हाल ही में आग लगने की खबर थी, जिसकी वजह से ट्रेन को बीच में रोकना पड़ा. यात्रियों को असुविधा का सामना भी करना पड़ा था. अब इस हादसे के हफ्ते के बाद ही रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने इस श्रेणी की अत्याधुनिक रेलगाड़ियों में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को खारिज कर दिया है.
लाहोटी ने कहा कि तेज रफ्तार वाली इन रेलगाड़ियों में अग्नि सुरक्षा के 'बहुत अच्छे' इंतजाम हैं, जिनके बूते भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग को वक्त रहते बुझा लिया गया था. रेलवे बोर्ड चेयरमेन अनिल कुमार लाहोटी रविवार को इंदौर में दौरे पर थे. उन्होंने ये बात पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही.
ट्रेन में मौजूद सुविधाओं के मद्देनजर तय किया गया किराया
अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि वंदे भारत का किराया इस ट्रेन में मौजूद सुविधाओं के मद्देनजर तय किया गया है. फिलहाल, ट्रेन की ऑक्युपेंसी की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. लाहोटी बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद दूसरी बार इंदौर में दौरे पर पहुंचे थे. रेल बोर्ड चेयरमैन अनिल लाहोटी ने इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन के अलावा राऊ-महू रेल दोहरीकरण, इंदौर-दाहोद रेल लाइन, महू-सनावद गेज कन्वर्जन सहित अन्य प्रोजेक्ट की विस्तार से समीक्षा की.
चेयरमैन लाहोटी ने कहा कि महू-सनावाद रेल परियोजना में पातालपानी से बलवाड़ा तक अलायमेंट सर्वे पूरा हो चुका है. नए ग्रेडियंट में इसका दौबारा सर्वे कराया गया है. इसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. अब वन विभाग से जमीन अधिग्रहण करने के साथ ही अन्य प्रक्रिया की जाएगी. सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद इस सेक्शन में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही कार्य भी शुरू हो जाएगा.
महू रेलवे स्टेशन और निर्माण कार्यों का जायजा लिया
भारतीय रेलवे बोर्ड चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी रविवार को इंदौर आए. चेयरमैन बनने के बाद यह उनका इंदौर का दूसरा दौरा है. चेयरमैन ने इंदौर सहित मालवा-निमाड़ की चल रही रेलवे की सभी परियोजनाओं की जानकारी भी ली. इसके अलावा महू रेलवे स्टेशन और निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.
सांसद शंकर लालवानी ने की मुलाकात
रेल से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट, परियोजनाओ के निर्माण कार्यों और नए प्रस्तावों के साथ सांसद शंकर लालवानी ने भी उनसे मुलाकात की. रेल परामर्श समिति के सदस्यों ने भी कुछ प्रस्तावों के साथ मुलाकात की. रेल अधिकारियों से मीटिंग के बाद रेल बोर्ड चेयरमैन ने सभी परियोजनाओं के काम की गति पर संतोष जताया. इंदौर-देवास-उज्जैन, राऊ-महू रेल डबलिंग, इंदौर-दाहोद रेल लाइन, महू-सनावद गेज कन्वर्जन सहित अन्य प्रोजेक्ट की समीक्षा की.
वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑक्युपेंसी को लेकर समीक्षा
रेल बोर्ड चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑक्युपेंसी को लेकर समीक्षा की जा रही है. उसके आधार पर ही किराया निर्धारण को लेकर निर्णय लिया जाएगा. समीक्षा के दौरान पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, डीआरएम रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: MP Politics: 'फिर मेरे पिता और मुझे पार्टी में क्यों शामिल किया', गद्दार कहे जाने पर सिंधिया का कांग्रेस से सवाल