Vande Bharat Express Train: भोपाल से PM मोदी 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, किन-किन जिलों को मिलेगी सौगात?
PM Modi News: पीएम मोदी 27 जून को वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही गोवा, झारखंड और बिहार को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी.
Indian Railway: देश को मंगलवार यानी 27 जून को एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे इसके लिए भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 23 हो जाएगी.
यहां बताते चलें कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इन्हें मिलाकर मध्य प्रदेश से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या 3 हो जाएगी. पीएम मोदी इसके पहले 1 अप्रैल को भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा चुके हैं. इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन को खजुराहो तक बढ़ा दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल से ही देश की तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही गोवा, झारखंड और बिहार को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी.
पीएम मोदी जिस तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे वह पटना और रांची के बीच दौड़ेगी. इसी तरह मुंबई सीएसटीएम और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच भी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल मोड में भोपाल से हरी झंडी दिखाएंगे. पांचवी और अंतिम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु और धारवाड़ के बीच चलेगी. इसका भी वर्चुअल मोड में उद्घाटन कार्यक्रम भोपाल में होगा, जिसमें पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को पहली यात्रा पर रवाना करेंगे.
मंगलवार को नहीं चलेगी भोपाल-जबलपुर वंदे भारत
यहां बताते चलें कि जबलपुर-भोपाल से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी. ट्रेन नम्बर 20174 जबलपुर-आरकेएमपी (भोपाल) वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर 6:55 बजे नरसिंहपुर, 7:55 बजे पिपरिया, 8:55 बजे इटारसी, 9:23 बजे नर्मदापुरम और सुबह 10:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) पहुंचेगी.
इसी तरह ट्रेन नम्बर 20173 आरकेएमपी-जबलपुर वंदे भारत शाम 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी. यह शाम 7:51 बजे नर्मदापुरम, 8:15 बजे इटारसी, रात 9:15 बजे पिपरिया, 10:15 बजे नरसिंहपुर और रात 11:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वन्दे भारत का आते- जाते वक्त नर्मदापुरम, पिपरिया और नरसिंहपुर में 2-2 मिनट का हॉल्ट रहेगा.
इसे भी पढ़ें: MP Election 2023: कमलनाथ के बाद लगा सीएम शिवराज के नाम का QR कोड वाला पोस्टर, 'लिखा 50% लाओ...'