PM In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सेना की महत्वपूर्ण बैठक में थल सेना, जल सेना और वायुसेना के अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शामिल हुए थे. बैठक में भविष्य के युद्धों पर मंथन हुआ. बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध व पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों व भविष्य के युद्धों को लेकर मंथन किया.


रवाना करने से पहले किया निरीक्षण
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना किया. इस ट्रेन के अंदर 300 बच्चे दिल्ली के लिए रवाना हुए. वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेलवे के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रेन का निरीक्षण किया. इसके बाद मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई. 



स्वदेशी रूप में डिजाइन की गई है ट्रेन
जानकारी हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस को स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है, जो बेहतरीन यात्री सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन से सभी यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा. इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.


प्रधानमंत्री इंदौर हादसे पर जताया दुख 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने सबसे पहले मैं इंदौर मंदिर हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस हादसे में जो लोग हमें असमय छोड़ गए, उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं, जो श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. 


भोपाल और दिल्ली के बीच तेज होगा सफर
पीएम ने कहा कि शनिवार को मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है. वंदे भारत एक्सप्रेस से भोपाल और दिल्ली के बीच का सफर और तेज हो जाएगा. यह ट्रेन प्रोफेशनल्स, नौजवानों और कारोबारियों के लिए नई सुविधा लेकर आएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन विकसित होते भारत की उमंग और तरंग का प्रतीक है. यह हमारे कौशल हमारे सामर्थ्य, हमारे आत्मविश्वास का भी प्रतीक है.


उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से मध्य प्रदेश के सांची स्तूप, भीमबेटका, भोजपुर और उदयगिरी जैसे पर्यटन स्थलों में आवाजाही और बढ़ेगी. भोपाल आने वाली यह ट्रेन पर्यटन को सबसे ज्यादा मदद करने वाली है.पर्यटन स्थलों में आवाजाही और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि पर्यटन बढ़ता है, तो रोजगार के अनेक अवसर भी बढ़ने लगते हैं, लोगों की आय भी बढ़ती है.


यह भी पढ़ें : Bhopal-New Delhi Vande Bharat: भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का क्या होगा किराया, टाइमिंग और हॉल्ट, पढ़ें पूरी जानकारी