Watch: ट्रायल रन पर जबलपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, PM Modi 27 जून को दिखाएंगे हरी झंडी, कितना है किराया?
Vande Bharat Express Train: पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रायल के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड, तकनीकी पहलू और स्टाफ की जानकारी ली गई.
![Watch: ट्रायल रन पर जबलपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, PM Modi 27 जून को दिखाएंगे हरी झंडी, कितना है किराया? Vande Bharat Express Train reach Jabalpur on trial run PM Modi will show green flag on 27 june 2023 ann Watch: ट्रायल रन पर जबलपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, PM Modi 27 जून को दिखाएंगे हरी झंडी, कितना है किराया?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/b217b7c436c28ade49f8f9423e55e01b1687264774986340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Railway News: 'वंदे भारत' मंगलवार को पहली बार जबलपुर पहुंची. यह ट्रेन भोपाल-जबलपुर के बीच 27 जून से चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर पहली यात्रा पर रवाना होंगे. फिलहाल वंदे भारत ट्रायल रन पर भोपाल से जबलपुर आई थी और एक घंटे बाद वापस लौट गई.
यहां बताते चलें कि ट्रेन वंदे भारत से सफर का जबलपुर के लोगों का सपना अब साकार होने जा रहा है. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से जबलपुर के बीच चलने जा रही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दिन पीएम मोदी भोपाल से इंदौर के साथ तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे.
वंदे भारत एक्सप्रेस वापस भोपाल के लिए रवाना हो गई
इधर, जबलपुर में रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. ट्रायल के रूप में मंगलवार को पहली बार भोपाल से जबलपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ाई गई. भोपाल से चलकर जबलपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखने के लिए जबलपुर स्टेशन पर रेलवे के मुख्य अधिकारी पहुंचे.
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक वंदे भारत के संचालन को लेकर ट्रेन के स्टाफ से चर्चा हुई. इस दौरान ट्रेन की स्पीड, रखरखाव और समय सीमा को लेकर भी बातचीत की गई. कुछ देर रुकने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस वापस भोपाल के लिए रवाना हो गई.
भोपाल से जबलपुर का सफर साढ़े 4 घंटे में होगा तय
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रायल के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड, तकनीकी पहलू और स्टाफ की जानकारी ली गई. इसके साथ-साथ लोको पायलट द्वारा भी पूरी तरह वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल दिया गया.
हालांकि अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग और किराया निश्चित नहीं हो पाया है लेकिन जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर कई घोषणाएं की जाएंगी. आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल और जबलपुर का सफर साढ़े 4 घंटे में पूरा करेगा.
रेलवे सूत्रों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में 14 एसी चेयरकार तथा 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं. इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए रहेंगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार अभी किराए को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान है कि इंदौर से रानी कमलापति स्टेशन का किराया एसी चेयरकार का 700 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 1000 रुपये हो सकता है. वहीं जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन का एसी चेयर का किराया 750 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 1150 रुपये हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: MP Election 2023: विंध्य में बीजेपी की आसान नहीं राह, बागी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बढ़ाई पार्टी की मुश्किलें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)