MP Vande Bharat Train Schedule: यात्रियों की सुविधा से जुड़ी बड़ी खबर है. रेल प्रशासन ने रानी कमलापति-जबलपुर वन्दे भारत ट्रेन (Rani Kamalapati–Jabalpur Vande Bharat Express) को रीवा (Rewa) तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. 15 अक्टूबर 2023 से यह गाड़ी रानी कमलापति से रीवा के मध्य भी चलेगी. 15 अक्टूबर को रानी कमलापति से रीवा के लिए ट्रेन शाम सात बजे की बजाय दोपहर 30:30 बजे रवाना होगी. पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक रानी कमलापति और जबलपुर से रीवा की तेज कनेक्टिविटी के लिए इस ट्रेन को रीवा तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.
रात में 11:30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन
इससे मध्य प्रदेश की राजधानी से महाकौशल परिक्षेत्र के कटनी (Katni), मैहर (Maihar), सतना (Satna) और रीवा शहर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के समय की बहुमूल्य समय की बचत होगी. गाड़ी संख्या 20173 रानी कमलापति से रीवा वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर) 15 अक्टूबर 2023 से अपने संशोधित समय सारिणी के अनुसार रानी कमलापति से 3:30 बजे प्रस्थान करेगी.
यह ट्रेन नर्मदापुरम (Narmadapuram) 16:18 बजे, इटारसी (Itarsi) 16:45 बजे, पिपरिया (Pipariya) 17:28 बजे, नरसिंहपुर (Narsinghpur) 6:28 बजे, जबलपुर 7:50 बजे पहुंचकर आठ बजे प्रस्थान करेगी. वहीं कटनी 9:10 बजे, मैहर दस बजे, सतना 10:30 बजे और रात्रि 11:30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
वंदे भारत का नया टाइम टेबल
इसी प्रकार वापसी में 16 अक्टूबर 2023 से गाड़ी संख्या 20174 रीवा से रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर) रीवा स्टेशन से प्रातः 5:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन सतना 6:10 बजे, मैहर 6:40 बजे, कटनी 7:28 बजे, जबलपुर 8:35 बजे पहुंचकर 8:45 बजे प्रस्थान करेगी. उसके बाद नरसिंहपुर 9:40 बजे, पिपरिया 10:40 बजे, इटारसी 11:40 बजे, नर्मदापुरम 12:08 बजे और 1:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. बता दें ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलती है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रानी कमलापति-जबलपुर वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाई गई थी.