Vande Bharat Train: मध्य प्रदेश के खजुराहो निवासियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें खजुराहो और राजधानी दिल्ली के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों का फायदा यहां के लोगों को तो होगा ही साथ ही खजुराहो आने वाले सैलानियों को भी सहुलियत होगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो के अपने दौरे पर इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की घोषणा की. इस दौरान वैष्णव ने कहा, छतरपुर और खजुराहो में दो रेक प्वाइंट स्वीकृत किए गए हैं. साथ ही अब ट्रेन की टिकट 45,000 डाकघरों से प्राप्त किए जा सकते हैं. 


रोड़ ओवर ब्रिज और रोड अंड़र ब्रिज का जल्द निर्माण 
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को मेड-इन-इंडिया का दर्जा देते हुए, भारतीय रेलवे ने 2019 में, स्वदेशी रूप से निर्मित ट्रेन 18 का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस रख दिया था. अश्विनी वैष्णव ने रामायण एक्सप्रेस जैसी भारत गौरव ट्रेनों के संचालन का जिक्र करते हुए कहा, "जल्द ही महत्वपूर्ण स्थानों पर रोड़ ओवर ब्रिज और रोड अंड़र ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इन लाईनों पर विद्युतीकरण अगस्त तक पूरा किया जाना है. वैष्णव ने कहा, "उस समय तक वंदे भारत भी शुरू हो जाएगा." मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास करते समय प्रधानमंत्री के विजन 'सरकार लोगों की सेवा के लिए' है की भावना से हो रहा है. 


ट्रेन में सीटें यूरोपीय स्टाईल में होंगी
वंदे भारत ट्रेनों में प्रीमियम कम्फर्ट के साथ सभी चेयर कार सेवाएं वातानुकूलित होंगी. साथ ही इस ट्रेन में सीटें यूरोपीय स्टाईल में होंगी, एग्जीक्यूटिव क्लास में घुमने वाली सीट्स होंगी, डिफ्यूज एलईडी लाइट्स, पढ़ने के लिए लाइट्स, ऑटोमैटिक एग्जिट और एंट्री दरवाजे होंगे, इसमें मिनी पेंट्री होगी, सभी कोचों में सेंसर आधारित इंटरकनेक्टिंग दरवाजे होंगे, मॉड्यूलर बायो-वैक्यूम टॉयलेट और धूल मुक्त वातावरण के लिए पूरी तरह से सील गैंगवे होगा. इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि खजुराहो के पुनर्विकास के बाद यह विश्वस्तरीय स्टेशन होगा.


यह भी पढ़ें: MP News: यूक्रेन से इंदौर लौटे भारतीय छात्रों को अब सता रही है भविष्य की चिंता, कांग्रेस और बीजेपी ने शुरू की राजनीति