(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: विवादों में फिर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री! वंशकार समाज को लेकर की अभद्र टिप्पणी पर एफआईआर की मांग
Dhirendra Shastri News: धीरेन्द्र शास्त्री ने सीकर में चल रहे अपने कथा के दौरान वंशकार समाज के लिए टिप्पणी कर दी है, जिसके चलते पूरे समाज में आक्रोश है.
Dhirendra Krishna Shastri Controversy: अपने विवादित बयानों के चलते बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने वंशकार समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की है. उनकी इस टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में समाजजनों ने विरोध दर्ज कराया और पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
बता दें राजस्थान के सीकर में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन चल रहा है. कथा के दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने वंशकार समाज के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी है. इस टिप्पणी से समाजजनों में आक्रोश है. भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर की इछावर विधानसभा में समाजजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर की मांग की है.
लोगों ने गिरफ्तार करने की अपील की
समाज के गुलाब सिंह वंशकार, नर्मदा प्रसाद, राजकमल वंशकार, नरेन्द्र वंशकार, पदम सिंह, मुकेश वंशकार, सुनील वंशकार, सोनू वंशकार, संदीप वंशकार, अनिल वंशकार, धीरज वंशकार, राजेश वंशकार, अजय वंशकार ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए.
प्रदेश में 35 लाख आबादी
वंशकार समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में वंशकार समाज की आबादी 35 लाख है. बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर समाजजनों की भावनाओं को आहत किया है. समाजजनों ने मांग की है कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनके कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 31 लाख बहनों को आज फिर सौगात देंगे सीएम शिवराज, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल